टाइगर श्रॉफ़ ने नए अवतार में एसिक्स (ASICS) का किया गुरूग्राम मे अनावरण

सुनील मिश्रा गुरूग्राम : जापानी स्पोर्ट्स परफोर्मेन्स ब्राण्ड एसिक्स (ASICS) ने ब्राण्ड अम्बेसडर एवं बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ़ की मौजूदगी में गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में नए अवतार में अपने स्टोर का अनावरण किया। एम्बिएन्स मॉल की पहली मंज़िल पर 1300 वर्ग फीट में फैला यह स्टोर ब्राण्ड के दृष्टिकोण ‘मजबूत मन, मजबूत शरीर’ से प्रेरित है, जो हर व्यक्ति में छिपे एथलीट को प्रेरित और उपभोक्ताओं को अनुठा अनुभव प्रदान करता है।   वीडियो देखने के लिए youtube link को देखें 
https://youtu.be/ZnO71fDUH9g
Pl. Like Share & subscribe जरूर करें ताकि आपको अगली वीडियो भी मिलती रहे

 इस मौके पर एसिक्स के ब्राण्ड अम्बेसडर और एक्टर टाइगर श्रॉफ़ ने कहा, ‘‘एसिक्स पिछले 70 सालों से स्पोर्ट्स परफोर्मेन्स एवं लाईफस्टाइल उपभोक्ताओं के लिए नई स्टाइल और टेक्नोलॉजी के साथ शानदार प्रोडक्ट्स लाता रहा है। यह ब्राण्ड मेरे दिल के बेहद करीब है और आज गुरूग्राम में इसके नए लुक का अनावरण करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’  लॉन्च के मौके पर श्री रजत खुराना, मैनेजिंग डायरेक्टर, एसिक्स इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में अपने उपभोक्ताओं को नए लुक में एसिक्स स्टोर मे इनोवेशन, रचनात्मकता और डिज़ाइन के साथ स्टोर को नया लुक देकर उपभोक्ताओं को खरीददारी का अनूठा अनुभव प्रदान कर एसिक्स में हम नई तकनीकों का उपयोग कर अपनी रीटेल लोकेशन्स का विकास जारी रखेंगे इस स्टोर को स्थायी सामग्री जैसे एफएससी-सर्टिफाईड टिम्बर, रीसायकल्ड एवं रीसायक्लेबल सामग्री, ऊर्जा प्रभावी लाइटिंग (जैसे एलईडी) से बनाया गया है, ताकि स्टोर के संचालन में कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। नवीकरणीय, गैर-कार्बन आधारित ऊर्जा से पावर्ड मल्टीपल डिजिटल टचपॉइन्ट्स तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त इमर्सिव स्क्रीन और डिजिटल प्लिंथ के साथ डिजिटल शॉपिंग के अनुभव को बेजोड़ बनाने का प्रयास किया गया है। 

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता