भारत में गुरुग्राम में इंग्का सेन्टर्स का 400 मिलियन पाउन्ड का मीटिन्ग स्थल का निर्माण शुरू, मनोहर लाल खट्टर और स्वीडिश राजदूत क्लास मोलिन का हुआ स्वागत



सुनील मिश्रा गुरुग्राम : आज गुरुग्राम में आइकिया रिटेल एवं इन्ग्का इन्वेस्टमेन्ट के सहयोग से इंग्का सेन्टर्स ने नई दिल्ली के साउथ वेस्ट शहर हरियाणा के गुरुग्राम मे आइकिया एन्कर्ड "मीटिन्ग स्थल" के निर्माण कार्य शुरुआत के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भारत मे स्वीडन के राजदूत क्लास मोलिन का स्वागत किया 
गुरुग्राम का ये मीटिन्ग स्थल 17.00.000 लाख वर्गमीटर क्षेत्र मे होगा और ये नौ मंजिल ऊँचा होगा यह 400 मिलियन पाउन्ड (3500 करोड़ रु.) का इन्ग्का का मीटिन्ग स्थल गुरुग्राम का लैन्डमार्क के साथ बेहतरीन रिटेल, हरे भरे क्षेत्र, वर्किग स्पेस, अत्याधुनिक मीटिन्ग स्थल,  बेवरेज, एडुमेन्ट लर्निन्ग स्थल, विशाल रिटेल एरिया प्रस्तुत करेगा.  रिटेल एरिया के ऊपर 3,20,000 वर्गमीटर का उच्चस्तरीय आफ़िस वर्कस्पेस होगा 20 मिलियन अनुमानित वार्षिक फ़ुट्फ़ाल के साथ 2025 मे खुलने वाला ये मीटिन्ग स्थल सामुदायिक केन्द्र के रूप में पूरे साल कार्यक्रमो और प्रदर्शनियो के लिये समर्पित होगा.  
हरियाणा मे मुख्य मन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे यह प्रोजेक्ट इन्ग्का सेन्टर्स के निर्माण से ग्राहकों की जरूरते पूरा करने,  रोज़गार-निवेश के अवसर बढाने के साथ ईज ओफ़ डूइन्ग बिज़िनेस के लिए हमारी विकास योजनाओं का प्रमाण है. 
मैनेज़िन्ग डायरेक्टर सिन्डी एन्डर्सन ने कहा कि हम अधिक आबादी वाले देशों मे आइकिया और स्थानीय लोगों मे नज़दीकी लाने की रणनीति मे तेज़ी ला रहे हैं आइकिया स्टोर 250000 वर्गमीटर मे खूबसूरत डिज़ाइन के रूम सेट्स के साथ 9000 से ज्यादा होम फ़र्निशिन्ग उत्पाद होंगे और स्टोर मे चिल्ड्रन्स प्ले एरिया स्मा लैन्ड, स्वीडिश रेस्टोरेन्ट, और भारतीय व्यन्जनो का मिश्रण होगा. 
सीईओ सुसान पल्वरर ने कहा हम गुरुग्राम मे ये परियोजना शुरू करके दिल्ली-एनसीआर मे व्यवसाय द्वारा लोगों,  प्रथ्वी, अर्थव्यवस्था को लाभ पहुन्चाने मे प्रतिबद्घ है

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये