यूफ्लेक्‍स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक चतुर्वेदी ने नोएडा में इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट चैम्पियंस का अभिनंदन किया

सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा की सुप्रसिद्ध कम्पनी यूफ्लेक्‍स लिमिटेड के सीएमडी श्री अशोक चतुर्वेदी ने आज नोएडा, भारत में स्थित यूफ्लेक्‍स कॉर्पोरेट ऑफिस में इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम का अभिनंदन किया। यूफ्लेक्‍स इंडिया ने वित्‍त वर्ष 2023 में भारत में ब्‍लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये 50 लाख रूपये का सीएसआर अनुदान दिया है। इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम को क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्‍लाइंड (सीएबीआई) से मान्‍यता प्राप्‍त है और इसने अपना तीसरा टी20 वर्ल्‍ड कप फॉर द ब्‍लाइंड जीतकर हैट्रिक पूरी की है। इन्‍होंने बेंगलुरु के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में बांग्‍लादेश को 120 रनों के बड़े अंतर से हराया है। भारत में ब्‍लाइंड क्रिकेट के लिये सीएसआर फंडिंग के अलावा, यूफ्लेक्‍स लिमिटेड के सीएमडी श्री अशोक चतुर्वेदी ने आज कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिसेस में आयोजित अभिनंदन समारोह में 17 खिलाड़ियों, उनके कोच और फिजियो में से प्रत्‍येक को 51,000 रूपये का चेक भी दिया, जोकि इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम के मौजूदा दल में हैं। 
हाल ही में संपन्‍न हुए टी20 वर्ल्‍ड कप में प्रशंसनीय प्रदर्शन पर टीम को बधाई देते हुए श्री चतुर्वेदी ने कहा, “टी20 वर्ल्‍ड कप में इंडियन ब्‍लाइंड टीम का हैट्रिक परफॉर्मेंस  और उनकी उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है। वर्ल्‍ड कप में उनकी जीत की श्रृंखला इस तथ्‍य को प्रमाणित करती है कि सही सहयोग और प्रेरणा से आप सारी विपरीत स्थितियों के बावजूद विजेता बन सकते हैं। हम बीसीसीआई से आग्रह करते हैं कि वे इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम का संज्ञान लें और खिलाड़ियों को मजबूत आर्थिक सहयोग प्रदान करें, ताकि वे भारत का गौरव बढ़ाते रहें। यूफ्लेक्‍स में हम इस बात से बहुत खुश हैं कि हमें दृष्टिहीनों के क्रिकेट को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिला है और हम उनके सफर में उनका उत्‍साह बढ़ाते रहेंगे।”

सीएबीआई- क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्‍लाइंड इन इंडिया एक शीर्ष संस्‍था है, जो भारत में दृष्टिहीनों के लिये क्रिकेट का संचालन, आयोजन और विकास करती है। भारत के 24 राज्‍यों में इसके एसोसिएशंस हैं और घरेलू स्‍तर के विभिन्‍न टूर्नामेंट्स से 25000 से ज्‍यादा खिलाड़ी जुड़े हुए हैं। सीएबीआई को वर्ल्‍ड ब्‍लाइंड क्रिकेट लिमिटेड (डब्‍ल्‍यूबीसी) और इंडियन पैरालिम्पिक कमिटी से मान्‍यता प्राप्‍त है और यह समर्थनम ट्रस्‍ट फॉर द डिसऐबल्‍ड की क्रिकेटिंग शाखा तथा पहल है।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये