गोवा में होनेवाली ‘सी-20 परिषद’ की जानकारी पुस्तिका का मुख्यमंत्री प्रमोद सावंतके हाथों से प्रकाशन !
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 7 मई को वास्को, गोवा में पहली बार हो रही ‘सी-20 परिषद’ की जानकारी पुस्तिका (Information Booklet ) का गोवा राज्य के मुख्यमंत्री श्री. प्रमोद सावंत के हाथों पणजी में उनके शासकीय निवासस्थान पर प्रकाशन किया गया । इस अवसर पर ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ के शोधन समन्वयक श्रीमती श्वेता, डॉ. (श्रीमती) अमृता देशमाने एवं व्यावसायिक श्री. नारायण नाडकर्णी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री के पणजी स्थित शासकीय निवासस्थान पर आंतरराष्ट्रीय ‘जी-20’के लिए स्वतंत्र कक्ष तैयार किया गया है । इस कक्ष में ही ‘सी-20 परिषद’ की जानकारी पुस्तिका का प्रकाशन किया गया । इस ‘सी-20 परिषद’ का आयोजन गोवा सरकार, ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’, ‘इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’ एवं ‘भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली’ इन संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से हो रहा है । 27 मई को ‘विविधता, सर्वसमावेशकता एवं परस्पर आदर’ इस विषय पर ‘सी-20 परिषद’ वास्को, गोवा में होनेवाली है । इसमें गोवा सहित देश-विदेश के मान्यवर वक्ता विविध विषयों पर मार्गदर्शन करने वाले हैं । इस प्रकाशन के उपरांत मा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय द्वारा किए विविध आध्यात्मिक शोधकार्य एवं देश विदेश में हो रहे कार्य से अवगत हुए । साथ ही उन्होंने इस कार्य की प्रशंसा भी की ।