गोवा में होनेवाली ‘सी-20 परिषद’ की जानकारी पुस्तिका का मुख्यमंत्री प्रमोद सावंतके हाथों से प्रकाशन !



        सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 7 मई को वास्कोगोवा में पहली बार हो रही ‘सी-20 परिषद’ की जानकारी पुस्तिका (Information Booklet ) का गोवा राज्य के मुख्यमंत्री श्रीप्रमोद सावंत के हाथों पणजी में उनके शासकीय निवासस्थान पर प्रकाशन किया गया । इस अवसर पर ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ के शोधन समन्वयक श्रीमती श्वेताडॉ. (श्रीमतीअमृता देशमाने एवं व्यावसायिक श्रीनारायण नाडकर्णी उपस्थित थे ।

      मुख्यमंत्री के पणजी स्थित शासकीय निवासस्थान पर आंतरराष्ट्रीय ‘जी-20’के लिए स्वतंत्र कक्ष तैयार किया गया है । इस कक्ष में ही ‘सी-20 परिषद’ की जानकारी पुस्तिका का प्रकाशन किया गया । इस ‘सी-20 परिषद’ का आयोजन गोवा सरकार, ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’, ‘इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’ एवं ‘भारतीय विद्या भवननई दिल्ली’ इन संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से हो रहा है । 27 मई को ‘विविधतासर्वसमावेशकता एवं परस्पर आदर’ इस विषय पर ‘सी-20 परिषद’ वास्कोगोवा में होनेवाली है । इसमें गोवा सहित देश-विदेश के मान्यवर वक्ता विविध विषयों पर मार्गदर्शन करने वाले हैं । इस प्रकाशन के उपरांत मामुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय द्वारा किए विविध आध्यात्मिक शोधकार्य एवं देश विदेश में हो रहे कार्य से अवगत हुए । साथ ही उन्होंने इस कार्य की प्रशंसा भी की ।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,