आम आदमी सेना का आरोप : दिल्ली सरकार और स्क्रैप माफिया ने वाहन स्क्रैपिंग नीति का किया उल्लंघन, दिल्ली में 5000 से ज्यादा वाहन जबरदस्ती गायब किये दिए



आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और लापता वाहनों के ठिकाने की जांच करने का आग्रह किया 

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
प्रभात कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, आम आदमी सेना ने आज दिनांक 11 मई 2023 को दोपहर 12.00 बजे प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार व दिल्ली परिवहन विभाग व कबाड माफिया द्वारा किये जा रहे एक स्केपिंग घोटाले का पर्दाफाश किया। प्रभात कुमार ने कहा कि जो स्केपिंग पॉलिसी माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा जनहित में देश के सामने रखी थी उसका दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग एवं कवाड माफिया के द्वारा जमकर गुण्डागर्दी व अवैध उगाही की, दिल्ली में जबरन घरों के सामने से वाहनों को उठाया  और सभी वाहनों को दिल्ली से बाहर ले जाकर लापता कर दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के परिवहन माफिया ने N. G. T. के नियमों का व केन्द्र सरकार के नोटिफिकेशन को दरकिनार करते हुऐ कबाड माफियों के साथ मिलकर दिल्ली 
के लोगों के घरों से क्रेन  लगाकर गाडियों को उठा लिया गया। सबूत दिखाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार के बीच वार्तालाप से उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ कि वाहन मालिक को पहले लिखित नोटिस देकर उसकी जानकारी केंद्र सरकार को देंगें। परन्तु दिल्ली सरकार और कवाड माफिया द्वारा घोटालों को अंजाम दिया गया. नियमों की धज्जियाँ उड़ाई गई लगभग 5000 वाहन इसकी आड में बिना दिल्ली सरकार और वाहन मालिकों की जानकारी के दिल्ली से गायब कर दिये गये। 
प्रभात कुमार का कहना है कि दिल्ली सरकार जवाब दे कि जबरन उठाये गये वाहन आज कहां पर है। क्या यह वाहन किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल तो नही हो गये। प्रभात कुमार ने केन्द्र सरकार से अपील की कि वे इसे अपने संज्ञान में तुरन्त लेकर इस कांड में जो भी दोषी अधिकारी (एनफोर्समेन्ट, दिल्ली सरकार अथवा कबाड माफिया) उन्हें तुरन्त गिरफतार करें। प्रभात कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि हम इस विषय पर C.B.I., N.I.A. Police Commissioner, Delhi, Hon'ble Lt. Governor को सभी सबूतों के साथ लिखित में भी देने जा रहे हैं। प्रभात कुमार ने निम्न कम्पनीयों के विरूद्ध जांच करने की शिकायत की है कुछ कम्पनियों की सूची निम्न है।
कबाड माफिया : 
1. M/s Bharat Scrap Facilities
2. M/s Bharat Motors 3. M/s Global Ultra Tech
M/s Select Technical Services 6. M/s Go Green ELVs Handlers
4. M/s Nirvana Scrappers 5. 6698
7. M/s Saral Auto Scraping India Pvt. Ltd. 8. M/s MTC Business Pvt. Ltd.
इस प्रैस वार्ता में आम आदमी सेना की श्रीमती भावना अरोडा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्री वेद प्रकाश, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, श्री सतीश चौहान, मिडिया प्रभारी भी उपस्थित थे ओर आस के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया !

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये