टीवीएस रेसिंग ने किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में लॉन्च किया एक्सपीरिएंस सेंटर; जैन-एल्फा के लिये पहली वर्चुअल रेसिंग चैम्पियनशिप
सुनील मिश्रा नोएडा : किडज़ानिया मुंबई में एक्सपीरिएंस सेंटर की सफल शुरूआत के बाद टीवीएस रेसिंग ने किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में आधुनिक टीवीएस रेसिंग ज़ोन की शुरूआत की,
जो भावी रेसर्स को मोटर रेसिंग की दुनिया के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत के सबसे बड़े रेस टैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के स्थान, किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में टीवीएस रेसिंग एक्सपीरिएंस सेंटर का लॉन्च युवा रेसर्स को मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया के साथ जोड़ेगा।
1982 के बाद से प्रतिभाशाली रेसर्स को प्रोत्साहित करते हुए, टीवीएस रेसिंग ने दुनिया के अग्रणी एंटरटेनमेन्ट थीम पार्कों में
से एक किडज़ानिया के साथ साझेदारी की घोषणा की है। 100 सालों की धरोहर और चार दशकों के रेसिंग इतिहास के साथ टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी नींव को लगातार मजबूत बनाया है। टीवीएस रेसिंग ने किडज़ानिया में अपनी पहली वर्चुअल चैम्पियनशिप का भी लॉन्च किया दो महीने तक चलने वाली इस चैम्पियनिशप में युवा राइडर टीवीएस रेसिंग एक्सपीरिएंस सेंटर के रेसिंग सिमुलेटर्स, असेम्बली ज़ोन और डिज़ाइन चैलेंजेज़ में हिस्सा लेंगे और परफोर्म करेंगे। रोमांचक अनुभव प्रदान करने वाली यह चैम्पियनशिप मोटर रेसिंग सिस्टम की क्षमता को गहराई से प्रदर्शित करेगी। श्री सुदर्शन वेनु, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस रेसिंग पिछले चार दशकों से भारत में रेसिंग के क्षेत्र में अग्रणी रही है। हमें खुशी है कि हम दुनिया भर के उपभोक्ताओं को रेसिंग का सुरक्षित एवं रोमांचक अनुभव प्रदान करते हैं। रेसिंग और वीडियो गेम्स मस्ती से भरपूर अनुभव देते हैं। हमें खुशी है कि किडज़ानिया के साथ साझेदारी के माध्यम से हम बच्चों को रेसिंग का शानदार अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं!’’
विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘हाल ही में हमने किडज़ानिया मुंबई में अपने पहले एक्सपीरिएंस सेंटर का सफल लॉन्च किया था। अब दिल्ली एनसीआर सेंटर में नया लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। टीवीएस रेसिंग हमेशा से देश में दोपहिया रेसिंग को बढ़ावा देने में अग्रणी रही है। हमारा मानना है कि यह अनूठा अनुळाव न सिर्फ बच्चों के लिए यादगार होगा बल्कि अगली पीढ़ी में रेसिंग के प्रति जोश और उत्साह भी उत्पन्न करेगा। कम उम्र से ही बच्चों को रेसिंग के लिए प्रोत्साहित कर हम उन्हें सुरक्षित एवं नियन्त्रित वातावरण में लर्निंग का रोचक एवं मज़ेदार अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ हमने इन बच्चों के लिए अपनी तरह की पहली टीवीएस रेसिंग वर्चुअल चैम्पियनशिन भी शुरू की है, जिसके द्वारा वे किडज़ानिया में मोटर रेसिंग की दुनिया का अनुभव पा सकेंगे।’’
किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में एक्सपीरिएंस सेंटर के लॉन्च पर उत्साह व्यक्त करते हुए राहुल धामधेरे, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर- किडज़ानिया इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि मुंबई और दिल्ली एनसीआर में कम उम्र के राइडरों को रेसिंग का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए हमें टीवीएस मोटर के साथ साझेदारी का मौका मिला है। यह साझेदारी उद्योग जगत के दो दिग्गजों के बीच तालमेल को दर्शाती है तो कम उम्र से ही बच्चों को व्यवहारिक लर्निंग का अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। इस सेंटर के माध्यम से हम युवा राइडरों में स्पीड, इनोवेशन एवं खेल भावना के लिए उत्साह उत्पन्न करना चाहते हैं, ताकि से सुरक्षित एवं रोमांचक वातावरण में सीखने का अवसर पा सकें। सभी प्रतिभागियों की कल्पना और उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया टीवीएस रेसिंग एक्सपीरिएंस सेंटर उभरते रेसर्स को बेजोड़ अनुभव एवं नए अवसर प्रदान करेगा।