दिल्ली के विग्यान भवन मे ग्रीन एनर्जी कार्यक्रम मे भोजन मे निकला कीड़ा

दिल्ली मे International Conference on Green Hydrozen के विग्यान भवन मे त्रिदिवसीय कार्यक्रम में दिनांक 06.07.23 को भोजनावकाश समय मे एक महिला के खाने की प्लेट मे कीड़ा पाया गया जिसे कुछ लोगो ने देखा और वीडियो बना लिया लेकिन माहौल को अच्छा और दुरुस्त रखने के लिए, कार्यक्रम मे कोई बाधा न पहुन्चे इस बात को ध्यान मे रखकर उस महिला और लोगों ने कोई शिकायत करने से मना कर दिया. 
ठीक है कानूनी कार्यवाही तो रोक दी गई लेकिन सवाल उठता है कि  भोजन बनाते वक्त वहाँ उपस्थित रेस्टोरेन्ट मैनेजर, असिस्टेंट, भोजन बनाने वाले व्यक्तियों ने सब्जियों, दालो, और चावल को धोते वक्त तैयार करते समय लापरवाही क्यों की गई.  इस लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी यदि कीड़ा देखने मे चूक होती और महिला कीड़ा खा जाती और तबियत बिगड़ जाती तो कौन जिम्मेदार होता. इस बात को नज़रन्दाज़ करते हुए उस महिला ने इसे हल्के मे लेकर मामला खत्म कर दिया. 
मेरा मतलब किसी को हताहत,  बदनाम या ठेस पहुंचाना नही है मै भविष्य मे विग्यान भवन के रेस्टोरेन्ट मैनेजर, भोजन तैयार करने वाले स्टाफ़ को आगाह करना चाहता हूँ कि वे आगे से किसी कार्यक्रम मे भोजन पर विशेष ध्यान दे.  

राष्ट्रीय महासचिव 
भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल 
(भारत)

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार