Posts

Showing posts from January, 2024

हाइब्रिड मोड में मत्स्य पालन और जलीय कृषि बीमा पर राष्ट्रीय सम्मेलन की केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने की अध्यक्षता

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला ने आज पूसा, नई दिल्ली में हाइब्रिड मोड में मत्स्य पालन और जलीय कृषि बीमा पर राष्ट्रीय'GGN सम्मेलन की अध्यक्षता की।  केंद्रीय मंत्री ने चिन्हित लाभार्थियों को समूह दुर्घटना बीमा योजना (जीएआईएस) के चेक भी वितरित किए।  इस अवसर पर डीओएफ के सचिव डॉ.अभिलक्ष लिखी, संयुक्त सचिव श्री सागर मेहरा और सुश्री नीतू कुमारी प्रसाद भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री परषोत्तम रूपाला ने सभी हितधारकों से पोत बीमा योजनाओं के लिए आगे आने का आह्वान किया।   उन्होंने कहा कि दुर्घटना बीमा योजना (जीएआईएस) की सफलता के बाद मछुआरा समुदाय के बीच फसल बीमा और पोत बीमा भी दोहराया जाना चाहिए। पुर्षोतम रूपाला ने बीमा लाभार्थियों से भी बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया ली। डीओएफ के सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि विभाग जापान और फिर फिलीपींस जैसे अन्य देशों में मछुआरों के लिए सफल बीमा मॉडल का अध्ययन करेगा  और इन योजनाओं के लिए सामान्य मापदंडों के लिए एक समिति का गठन किया गया है। ...

द्वितीय सिनर्जी शिखर सम्मेलन 2024 आधारभूत शिक्षा की दिशा में एक प्रयास

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : जनवरी  11-12 जनवरी 2024 वर्ष मे प्रवेश करते हुए शिक्षा जगत में एक नयी क्रांति के लिए भारत के सभी प्रमुख सी एस आर फाउंडेशन, शिक्षाविद और सामाजिक चिंतक एकजुट हो रहे हैं । भारत सरकार का निपुण मिशन, जिसका उद्देश्य है संपूर्ण भारतवर्ष को  2026-27 तक पढ़ने में प्रवीण  और सांख्यात्मकता में दक्ष बनाना । देवी संस्थान यानि डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल भारत सरकार के इस मिशन को गति प्रदान करने के लिए निरंतर अथक प्रयास कर रहा है । देवी संस्थान की संस्थापक निदेशिका शिक्षाविद डॉ सुनीता गांधी इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कटिबद्ध हैं । नयी दिल्ली में 11-12 जनवरी ‘24 को आयोजित होने वाला द्वितीय सिनर्जी शिखर सम्मेलन संस्थान द्वारा आयोजित ऐसा ही एक  प्रयास है जो पूरे देश से सीएसआर फ़ाउंडेशंस, शिक्षाविदों और सामाजिक चिंतकों, पालिसी मेकर्स आदि को एकत्र कर पूर्ण साक्षरता  विषय पर संगोष्ठी कर रहा है  ताकि इसके लिए एक सहायक रणनीति , एक  नयी रूपरेखा बनायी जा सके । पहले दिन के मुख्य अतिथि श्री के पी फैबियन, जो कि पूर्व भारतीय राजनयिक हैं...

एफसीआई ने मनाया संस्थागत खाद्य सुरक्षा प्रबंधन का 60वां स्थापना दिवस

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया।  “एफसीआई की शुरुआत तमिलनाडु के तंजावुर से सन 1965 मे हुई जिसका मुख्यालय चेन्नई में है और श्री टी. ए.पई इसके पहले अध्यक्ष थे।आज इस अवसर पर पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने निगम के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी, एफसीआई के 60वें स्थापना दिवस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “एफसीआई ने कोविड-19 महामारी के दौरान मुफ़्त खाद्य वितरण प्रणाली पीएमजीकेए वाई क्रियान्वित किया " मैं खाद्य सुरक्षा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं" देश के खाद्य सुरक्षा प्रबंधन में बदलाव के साथ किसानों के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव लाए हैं देश को आत्मनिर्भर बनाने, खाद्यान्न की कीमतों को स्थिर करने और आम लोगों को राहत पहुंचाने में एफसीआई के प्रयासों की सराहना की। प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत देश भर में 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित कर रही है  सभा को संबोधित...

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Image
नई दिल्ली : दिल्ली मे हुई करणी सेना के महासभा मे आज़ दिनांक 13/1/2024 को मध्य प्रदेश ज़िला भिंड में श्री राष्ट्रीय टींम ठाकुर उदय चौहान एकीकृत राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख सुप्रीमों' राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठाकुर उदय चौहान जी के आदेश अनुसार करणी सेना के वरिष्ट प्रसिद्ध राष्ट्रीय मीडिया संयोजक एवं ब्रांड एंबेसडर श्री राज़ कुमार जी और उनकी टीम द्वारा मिलकर राजेश सिंह जी को मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष के पद पर सम्मान पूर्वक नियुक्त किया गया जिसमें हार्वेश सिंह भदोरिया, विनय मिश्रा रूप सिंह, इशू  सिंह भदोरिया, रामसेवक सिंह, गोलू सिंह, धीरू सिंह, हरि सिंह, मोनू सिंह, पंकज शर्मा, अनंतराम शर्मा, सचिन, सुशील , ब्रजकिशोर सिंह, काशीराम, जगपाल सिंह, आदि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें और उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेरित की!

एनडीएमसी अध्यक्ष ने "स्वच्छ वार्ड अभिनंदन समारोह" में 46 विजेताओं को सौंपा अभिनंदन प्रमाण पत्र

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष श्री अमित यादव ने एनडीएमसी के उपाध्यक्ष, श्री सतीश उपाध्याय, परिषद सदस्य, श्रीमती विशाखा शैलानी, एनडीएमसी के ब्रांड एंबेसडर, श्री नावेद, सचिव-एनडीएमसी श्री कृष्ण मोहन उप्पू, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, श्री दीपक मित्तल, सीएमओ, श्रीमती शकुंतला श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए), रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), स्कूल, होटल, कार्यालय, अस्पताल, एनडीएमसी विभाग और एनडीएमसी क्षेत्र के स्वच्छता कर्मचारियों को आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, जय सिंह रोड, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए  अध्यक्ष-एनडीएमसी, श्री यादव ने कहा कि एनडीएमसी हमेशा नई दिल्ली क्षेत्र को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ काम करने का इरादा रखती है। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रत्येक व्यक्ति के योगदान पर जोर दिया। पर्यावरण की बेहतरी के लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिक...