हाइब्रिड मोड में मत्स्य पालन और जलीय कृषि बीमा पर राष्ट्रीय सम्मेलन की केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने की अध्यक्षता
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला ने आज पूसा, नई दिल्ली में हाइब्रिड मोड में मत्स्य पालन और जलीय कृषि बीमा पर राष्ट्रीय'GGN सम्मेलन की अध्यक्षता की। केंद्रीय मंत्री ने चिन्हित लाभार्थियों को समूह दुर्घटना बीमा योजना (जीएआईएस) के चेक भी वितरित किए। इस अवसर पर डीओएफ के सचिव डॉ.अभिलक्ष लिखी, संयुक्त सचिव श्री सागर मेहरा और सुश्री नीतू कुमारी प्रसाद भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री परषोत्तम रूपाला ने सभी हितधारकों से पोत बीमा योजनाओं के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना बीमा योजना (जीएआईएस) की सफलता के बाद मछुआरा समुदाय के बीच फसल बीमा और पोत बीमा भी दोहराया जाना चाहिए। पुर्षोतम रूपाला ने बीमा लाभार्थियों से भी बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया ली। डीओएफ के सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि विभाग जापान और फिर फिलीपींस जैसे अन्य देशों में मछुआरों के लिए सफल बीमा मॉडल का अध्ययन करेगा और इन योजनाओं के लिए सामान्य मापदंडों के लिए एक समिति का गठन किया गया है। ...