वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल को भाजपा ने किया निराश काटा टिकट, मनोज तिवारी ने मनाया

सुनील मिश्रा नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने भाजपा के ही वरिष्ठ नेता का टिकट काटकर निराश किया जिसका
 बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला भाजपा नेता जय भगवान गोयल का अपने बाबरपुर विधानसभा में बहुत बड़ा प्रभावशाली असर देखने को मिलता रहा है और वे अपने क्षेत्र मे अक्सर लोगों के बीच रहकर हर समस्या के समाधान में लगे रहते हैं उनका टिकट काटना कहीं न कहीं भाजपा नेतृत्व खुद अपने वोटर्स के बीच सेंध लगा रहा है नाराज़ कार्यकर्ताओं ने शाहदरा स्थित उनके कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में प्रदर्शन किया और निर्दलीय लड़ने का अनुरोध किया क्योंकि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर ही उन्होंने क्षेत्र में पूर्ण समर्पण भाव से काम करना शुरू किया था 
लेकिन अचानक कल शाम एक अप्रत्याशित उम्मीदवार को बाबरपुर से टिकट देकर पार्टी आला कमान ने कार्यकर्ताओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर दिया।  खैर कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व को आज मोर्चा संभालने के लिए सांसद मनोज तिवारी को भेजना पड़ा उनके आश्वासन के बाद जय भगवान गोयल ने नामांकन नहीं भरा 
रोहताश नगर, बाबरपुर के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है 
भारी जय श्री राम के गगन भेदी नारों के बीच प्रदर्शन चलता रहा और कार्यकर्ताओं की नाराजगी छाई रही।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के अधिकारी तथा कई सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी गोयल को मनाने उनके कार्यालय पहुंचे। जय भगवान गोयल ने अपने आप को कार्यकर्ताओं के समक्ष विवश बताया जिस पर मनोज तिवारी ने स्वयं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।  गोयल को मनोनीत करने के प्रबल मांग के बीच में तिवारी ने उनके समर्थकों को पार्टी अध्यक्ष नड्डा जी की ओर से आश्वासन दिया की जल्दी ही गोयल को महत्वपूर्ण और सम्मानजनक दायित्व संगठन में दिया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा मनोनीत उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन देने और आम आदमी पार्टी सरकार को परास्त करने के लिए करबद्ध अनुरोध किया। इस अवसर पर गोयल ने कार्यकर्ताओं को उनके अपार स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे भाजपा के एक अनुशासित सिपाही हैं। पार्टी के नेतृत्व द्वारा दिए गए आश्वासन पर ही उन्होंने क्षेत्र में काम शुरू किया था लेकिन आज जो भी पार्टी का निर्णय है वह उनके लिए मान्य हैं। उन्होंने कहा कि उनको कोई पद की लालसा नहीं है लेकिन क्षेत्र के जनता के प्रति पूर्णतः समर्पित है और चाहे सीट मिले या ना मिले उनके सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पार्टी और दिल्ली के जनता के व्यापक हित में अपना दावा वापस लिया और अपने समर्थकों को पार्टी में एक जुटता बनाए रखने की अपील की और भाजपा की सफलता के लिए कार्य करने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर विश्वहिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंघल, एमएसएमई फोरम के चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रजनीश गोयनका, रोहताश नगर क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री जितेन्द्र महाजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, साथ ही महामंडलेश्वर वेदमूर्ति पाताल भैरव बाबा, डॉ. राधाकांत वत्स, स्वामी बालयोगी जी, गोविन्द शास्त्री जी, स्वामी सूर्यदेव चेतन्य ने संत समाज का प्रतिनिधित्व किया। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेन्द्र मोहन गुप्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ईश्वर पाल चौधरी और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र मनचंदा भी मौजूद रहे। 
यह उल्लेखनीय है कि श्री गोयल पहले रोहतास नगर क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। श्री गोयल ने इसको पार्टी का निर्देश मानकर खुशी खुशी स्वीकार कर लिया और चुनाव की घोषणा से पहले ही कई जनसभाएं बाबरपुर क्षेत्र में कर दी। बाबरपुर मुख्य बस टर्मिनल में की गई सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अनेक बड़े नेता भी सम्मिलित हुए थे। श्री गोयल ने बाबरपुर क्षेत्र के करीब 20000 युवक एवं युवतियों को भी शिवास्त्र धारण करवा कर चुनाव लड़ने के लिए कमर कस दी थी।
यहां यह बताना आवश्यक है कि श्री गोयल रोहतास नगर क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय है। उन्होंने न केवल करीब 500 गरीब  परिवारों की कन्याओं की सामूहिक शादी करवाई बल्कि उनके कार्यालय में सैकड़ो स्थानीय निवासी अपनी निजी एवं सार्वजनिक समस्याएं लेकर आते रहते हैं जिनका समाधान करवाया जाता है।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: