हर सनातनी को शिवास्त्र धारण करना चाहिए : जय भगवान गोयल

501 युवक-युवतियों को शिवास्त्र धारण करवाए गए

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : यमुनापार विशेषकर बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सनातनी हिन्दू को शिवास्त्र धारण करवाने के प्रण के अनुरूप आज गली नं.-6, विजय पार्क, मौजपुर में भव्य शिवास्त्र धारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 501 युवक-युवतियों को शिवास्त्र धारण करवाए गए। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दर्शन लाल थे। इस अवसर पर शिवास्त्र धारण करने वाली युवतियों को भगवा शॉल भी भेंट किए गए। 
भाजपा के वरिष्ठ नेता व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने इस  अवसर पर कहा कि शिवास्त्र एक ऐसा दिव्य शस्त्र है जिसका आध्यात्मिक अर्थ बहुत गहरा है। यह सदियों से देवताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शस्त्र रहा है। प्रत्येक सनातनी हिन्दू के लिए जैसे जनेऊ पहनना अनिवार्य माना गया है वैसे ही शिवास्त्र धारण करना भी आवश्यक माना जाना चाहिए। आज के परिवेश में यह और भी जरूरी है। 
गोयल ने कहा कि शिवास्त्र एक प्रतीकात्मक लड़ाई का प्रतिनिधित्व करता है। हमें शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र के महत्व को न केवल स्वयं समझना है बल्कि प्रत्येक सनातनी हिन्दू को इसके लिए प्रेरित करना है। अपनी रक्षा स्वयं करने का यह एक दिव्य शस्त्र है। इस अवसर पर विद्या ऐकेडमी द्वारा बच्चों की विशेष प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों ने भजन पर नृत्य किया। समारोह में सम्मिलित महानुभावों में सर्वश्री योगेश पराशर (मंडल अध्यक्ष, सुभाष मोहल्ला भाजपा), मूलचंद शर्मा (बूथ अध्यक्ष), अजय शर्मा (महामंत्री, सुभाष मोहल्ला यूएचएफ), रमेश सोलंकी, विपिन भदौरिया, भगवती देवी, किरन शुक्ला, अनिता यादव, सरीता, रजनी त्यागी, लता शर्मा, मंजू शर्मा, नीरज शर्मा, उमेश त्यागी, विनोद, मुकेश, के नाम उल्लेखनीय हैं।

Popular posts from this blog

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता

महानागर ट्रांसपोर्ट सेना की बैठक मेंऑटोरिक्शा चालकों ने सड़कों पर आ रही परेशानियां राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी