भारत विकास परिषद स्वर्णिम, शाखा नोएडा ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव-2025

सुनील मिश्रा नई दिल्ली: 
स्वर्णिम शाखा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव 2025 का आयोजन बड़ी भव्यता  से IFA India Academy, Sector-62  नोएडा के सभागार मे किया । शाखा सचिव महेन्द्र कुमार शाह ने बताया कि भारतीय जीवन शैली के पारम्परिक एवम सांस्कृतिक   मूल्यों  को जिवंत रखने के उदेश्य को सार्थक करते हुए इस आयोजन के कार्यक्रम की मूल विषय वस्तु हरियाणा प्रदेश के लोक जीवन, शादी-ब्याह एवम दैनिक जीवन पर आधारित थी। समस्त  सांस्कृतिक कार्यक्रम षरिषद परिवार के बच्चो, बहूऔ एवम पुरुष-महिला सदस्यो द्वारा बहुत ही सुंदर एवम सजीव  रूप  से प्रस्तुत किए गए।  सभी अतिथिगण एवम परिवार जनो ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और आनंद लिया। इस अवसर पर  भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष  कवित बंसल, प्रांतीय  महासचिव मुक्ता अग्रवाल , राष्ट्रीय कार्यकारिणी  सदस्य  राजीव अजमानी, स्वर्णिम शाखा संरक्षक  सुमन गुप्ता, अजयअग्रवाल, शाखा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, नैवैद्य शर्मा,  राजेश खंडेलवाल, मुकुल बाजपेयी, ओम प्रकाश बंसल, डाक्टर महेश अग्रवाल,अजय मित्तल, दिनेश मित्तल, आर सी बजाज,  मुरारी लाल चौधरी एवम शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओ से डा.नरेश शर्मा, सुमित, प्रदीप अग्रवाल,  के के जैन, महेश सक्सेना, मुकेश गुप्ता,विकास अग्रवाल, राम रतन शर्मा, सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,