दिल्ली के अर्पित पैलेस होटल मे लगी भीषण आग 17 लोगों की मौत, जाँच के आदेश

नई दिल्ली   दिल्ली के करोल बाग में स्थित अपर्ति होटल  में मंगलवार सुबह तड़के भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलसे हैं। जानकारी के मुताबिक, करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी। गहरी नींद में सोए लोग इससे पहले कुछ समझ पाते, आग फैलती चली गई। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। वहीं, फायरकर्मियों ने अबतक करीब 35 लोगों को बाहर निकाल गया है। हालांकि, अभी कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की सूचना है। राहत व बचाव कार्य जारी है। आग लगने के पीछे के कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है। अभी तक 13 मृतकों को आरएमएल, 2 को लोडी हार्डिंग और 2 को बीएलके अस्पताल में लाया जा चुका है। इसके अलावा कुछ घायल गंगाराम अस्पताल भी ले जाये गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मरने वाले लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने बताया है कि उनकी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जो कार्यक्रम रखा गया था जिसको रद्द कर दिया गया है।
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट ने आग की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “सत्रह लोग मारे गए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई।”  दिल्ली के होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बालन मणि ने कहा,“सभी मानदंडों का पालन यहां किया गया था, निरीक्षण के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है।
चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक 2 लोग बिल्डिंग से कूद पड़े। होटल में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। फायर ब्रिगेड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। अग्निशमन विभाग के डिप्टी चीफ सुनील चौधरी ने बताया कि होटल अर्पित पैलेस में आग की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि आग बुझा दी गई है।
दिल्ली सरकार के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए करोलबाग स्थित होटलों की जांच की गई। 13 फरवरी को 23 होटल की जांच की गई, जिनमें से 13 की फायर एनओसी रद्द कर दी गई है। वहीं, 14 फरवरी को 22 होटलों की जांच की गई। इनमें से मानक पूरे न करने पर 17 की फायर एनओसी रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी यह अभियान करोलबाग में चल रहा है, मगर जल्द ही दिल्ली के सभी होटलों की जांच की जाएगी।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता