अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम मे 200 अतिथियों की सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय की हरी झंडी







सुनील  मिश्रा नई दिल्ली :। उत्तर प्रदेश में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की अयोध्या यात्रा का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया। पांच अगस्त को हो!ने वाले इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ 50 साधु संत शामिल होंगे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में बड़े बड़े उद्योगपत्तियों के भी शामिल होने की संभावना है जिसमे उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी भी शामिल हैं। साथ ही  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन में शामिल होने वाले 200 अतिथियों की सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिल गई है।  
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मेहमानों की सूची को चार अलग अलग श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें देश के 50 बड़े साधु संत, 50 नेता और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग होंगे। इनमें लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह के साथ साध्वी ऋतंभरा और विनय कटियार शामिल होंगे। माना जा रहा है कि 
कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा देश के 50 उद्योगपतियों व अधिकारियों को भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने का निमंत्रण भेजा जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर पांच अगस्त को सुबह 11:30 बजे अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में उतरेगा। यहां से उनका काफिला आगे के लिए रवाना होगा। मोदी जी पहले दर्शन के लिये कहाँ जाएंगे हनुमान गढ़ी या राम जन्मभूमि!  यह फिलहाल तय नहीं है। भूमिपूजन कार्यक्रम दो घंटे का होगा इसमें भूमि पूजन के बाद मोदी एक घंटा जनता को संबोधित करेंगे।सरयू घाट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा!  उनके भाषण को अयोध्या में जगह जगह लगाई गई स्क्रीन पर लोग लाइव सुन सकेंगे। इसके अलावा अयोध्या से लेकर फैजाबाद तक लाउडस्पीकर लगेंगे जिन पर मंत्रोच्चारण और पीएम का भाषण सुना जा सकेगा। शाम को सरयू घाट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता