कुरुक्षेत्र में चाय बेचने वाले पर निकला 50.76 करोड़ का बैंक लोन
अपने व्यक्तिगत कागजात सोच समझ कर किसी को दे.
कुरुक्षेत्र में चाय बेचने वाले पर निकला 50.76 करोड़ का बैंक लोन
सुनील मिश्रा
कुरुक्षेत्र । रेहड़ी पर चाय वाले पर बेंकों का 50.76 करोड़ का लोन। आप सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन कुरुक्षेत्र में एक चाय वाले के साथ ऐसा ही हुआ। दरअसल उसने लॉकडाउन के दौरान करियाना व दूध वाले का कर्ज चुकाने के अलावा अपना चाय का काम फिर से शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये के पर्सनल लोन के लिए एक फाइनेंस कंपनी में एप्लाई किया था। कंपनी ने लोन देने से मना कर दिया इसका कारण पता करने पर मिली जानकारी ने इस व्यक्ति के होश उडा दिये । उस पर 50 करोड़ 76 लाख रुपये के बैंक लोन निकले।
कुरुक्षेत्र के दयालपुर गांव के राजकुमार ने 50 हजार का पर्सनल लोन एप्लाई किया था
फाइनेंस कंपनी ने उसको यह कहकर लोन देने से इन्कार कर दिया कि आपका सिबिल स्कोर ठीक नहीं है। उन्होंने इसकी डिटेल निकलवाई तो उनके नाम 50 करोड़ 76 लाख 20 हजार रुपये दिखाए गए। इनमें सबसे बड़ी राशि 50 करोड़ 50 लाख रुपये है। यह लोन 27 अप्रैल 2013 का दिखाया गया है। अब चाय वाला परेशान है। डीसी धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि इस तरह का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।