श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ द्वारा गौसेवा परिवार समिति शामली का 53वा कार्यक्रम सम्पन्न
श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ द्वारा गौसेवा परिवार समिति शामली का 53वा कार्यक्रम सम्पन्न
सुनील मिश्रा : श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ शामली द्वारा संचालित योजना हेतु पशु पक्षी जीव जंतु को गौ सेवा परिवार समिति ने मूक जानवरों और गौ माताओ को हरा चारा खिला कर समिति ने 22.07.20 को शामली उत्तर प्रदेश में 53वा कार्यक्रम सम्पूर्ण किया । और सभी सदस्यों एवं जनता इन सब बेसहारा जानवरो की सेवा कर पुनीत कार्य करने का सन्देश दिया।. गत 6 अप्रैल से समिति निरन्तर सेवा कार्य कर रही है।जो भविष्य मे भी जारी रहेगा।. रविवार को विशेष सेवा कार्य करने की योजना बनाई हुई है।. गोवंशों, बछड़ो को भी घास खिलाया गया है।
यह कार्यक्रम आज के सेवादार --- समिति अध्य्क्ष -सतीश गोयल , समिति महामंत्री --नन्द किशोर मित्तल ,सोनू सैनी ,अर्पित मित्तल, ऋषभ संगल, की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ.