ACP ट्रेफ़िक संकेत कौशिक की सड़क हादसे में मौत!
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के कोरोना योध्दा ACP ट्रैफिक संकेत कौशिक की सडक हादसे में दर्दनाक मोत हो गई है दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर पर भीड़भाड़ वाले इलाके को संभाल रहे ACP ट्रैफ़िक संकेत कौशिक हादसे का शिकार हो गये कोरोना वायरस महामारी में भी ड्यूटी पर मुस्तेद दिल्ली के ACP ट्रैफिक संकेत कौशिक शनिवार को हादसे का शिकार हो गए दिल्ली पुलिस के अनुसार , उन्हें फ़ौरन दिल्ली के AIIMS ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है , दिल्ली की सड़कों पर इन दिनों युँ तो ट्रैफिक ज्यादा नही है , मगर पिछले दिनों हुई वर्षा से भरे पानी के कारण दिल्ली के बहुत से इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई थी ! इसी कारण ट्रेफिक धीमा या जाम चल रहा था! तभी यह दुखद हादसा घटित हो गया