मनीष सिसोदिया ये हैं आप के शिक्षक, जो रिजल्ट बना रहे हैं देखें..
मनीष सिसोदिया ये हैं आप के शिक्षक, जो रिजल्ट बना रहे हैं देखें..
सुनील मिश्रा दिल्ली : कहते हैं
जब किसी स्कूल के गुरुओ मे शिक्षा के गुण, व्यवहारिक संस्कार, संस्कृति, स्वभाव, और शिक्षा की जाग्रति, और बच्चों के प्रति निष्ठावान प्रवृति नही होगी उस स्कूल, संस्थानों के बच्चों का भविष्य अधर मे लटक कर रह जाएगा. ऐसे स्कूलो के गुरु क्या देश के बच्चों का भविष्य बनाएन्गे या बिगाडेन्गे. रिजल्ट सामने है.
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर कालोनी मेट्रो स्टेशन के पास Govt. Boys/Girls Sr. Sec. School, का 10वी की परीक्षा का रिजल्ट आने से स्कूल की शिक्षा का गिरा हुआ स्तर सामने आ गया है कारण : 2019 मे 79% से 2020 मे 63% .
जिससे स्कूल के अध्यापको और स्टाफ़ के लोग मीडिया से बात करने पर तिलमिला रहे हैं और दुर्व्यवहार एवं बदतमीज़ी पर उतर जाते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है स्कूल के टीचर वी के शर्मा जो उन्हीं के जुबानी, न्यू अशोक नगर मे ही रहते हैं फ़िर भी ये रिजल्ट. जिन्हे न तो बातचीत की संस्कृति है न संस्कार है स्कूल प्रिंसिपल का फ़ोन नम्बर तक टीचर और स्टाफ़ ने देने से मना कर दिया तो स्कूल का रिजल्ट भी तो ऐसा ही है. ऐसे टीचर्स की लोबी खुद के अहम की वजह से शिक्षा संस्थानों का सत्यानाश करने मे लगे हैं.
शिक्षा के क्षेत्र मे दिल्ली के स्कूलो के दीवारों को पोत कर स्लोगन के साथ-साथ अध्यापको के दिमाग मे भी स्लोगन पोतने और जान्चने की जरूरत है उनके दिमाग मे पैसे की बू के अलावा बच्चों का भविष्य के बारे मे ज़ीरो % सोच है इसे सुधारा जाना चाहिए.