भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है - अखिलेश यादव



नई दिल्ली :  सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नीति नीयत और नेतृत्व में भाजपा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है  मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे लेकिन उनका रिजल्ट कार्ड शून्य है
सड़कों को गड्ढा मुक्त के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन जब सड़कें बदहाल हैं तो बजट की धनराशि का बंदरबांट होना स्वाभाविक है  भाजपा सरकार जनहित की एक भी योजना लागू नहीं कर सकी साढ़े 3 साल के अब तक के कार्यकाल में विकास की सभी योजनाओं पर काम रुका है
सपा सरकार के कामों पर अपना नाम लगाने वाली भाजपा पर जनता उपहास कर रही है लोगों का विश्वास भाजपाई वादों पर नहीं रहा  सपा सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 2 साल से कम समय में बना कर तैयार किया केंद्र की भाजपा सरकार 6 साल में एक भी सड़क नहीं बना सकी.  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की शुरुआत सपा सरकार ने की भाजपा अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं करा पाई और भाजपा सरकार के पास अपनी नाकामी पर लीपापोती करने का 1 वर्ष और बचा है

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता