अयोध्या मे सुरक्षा तंत्र के मद्देनज़र एडीजी से लेकर डीआईजी स्तर तक के अफसरों की तैनाती की
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार अब अयोध्या मे शासन प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने मे लग गया है और अयोध्या के अगल बगल के सभी जिलो और शहरों मे आज कल पुलिस अफ़सरो मे भारी बदलाव किया जा रहा है सभी अधिकारी
पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को देखते हुए आस-पास के जिलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी ने अयोध्या के आस-पास के नौ जिलों में एडीजी से लेकर डीआईजी स्तर तक के अफसरों की तैनाती की है
अयोध्या के पड़ोसी जिलों में सुरक्षा के इंतजाम - इन जिलों में अफसरों की तैनाती बुधवार की शाम से छह अगस्त की सुबह तक रहेगी। डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिलों में तैनाती के दौरान सभी अधिकारी रोज शाम को अपनी आख्या डीजीपी को भेजेंगे।
एडीजी आशुतोष पाण्डेय को अमेठी, एडीजी अशोक कुमार सिंह को गोंडा, एडीजी राम कुमार को बहराइच, आईजी विजय प्रकाश को सुल्तानपुर, आईजी पीयूष मोर्डिया को अम्बेडकरनगर, आईजी एके राय को बस्ती की कमान सौंपी गई है।
आईजी विजय भूषण को बाराबंकी, डीआईजी पीटीसी उन्नाव चंद्र प्रकाश (द्वितीय) को महराजगंज और डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज को सिद्धार्थनगर जिले की कमान सौंपी गई है.