जिन गरीबों के पास न पहुॅचा- दिल्ली सरकार का राशन ! उनको उपलब्ध कराया- डाॅ.जौली ने मुफ्त राशन
सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 30 जुलाई 2020ः दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र स्थित संगम विहार, देवली व तिगड़ी झुग्गी-झोपड़ी बस्ती के गरीब, बेसहारा व गरीबी से बुरी तरह त्रस्त 300 परिवारों को डाॅ. विजय जौली के नेतृत्व में दिल्ली स्ट्डी ग्रुप के तत्वाधान में मुफ्त राशन व फेस मास्क बाॅटे गये। इस अवसर पर ग्राफिक्सएड कंपनी चेयरमैन मुकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। श्रीमती रानी पटेल के नेतृत्व में एनजीओ ‘‘आरोहन’’ आज के कार्यक्रम में दिल्ली स्ट्डी ग्रुप का मुख्य सह-भागीदार संगठन रहा।
हिन्दू, मुस्लिम, सिख व इसाई साम्प्रदाय के गरीब परिवार जिन्हें दिल्ली सरकार का राशन नहीं मिला, उन्हें वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. विजय जौली अध्यक्ष दिल्ली स्ट्डी ग्रुप द्वारा मुफ्त खद्य्य सामाग्री बाॅटी गई। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं। नये राशन कार्ड दिल्ली सरकार के खाद्य्य व आपूर्ति विभाग के पास पिछले 4 वर्षों से अधिक समय से लंबित हैं। लेकिन जिन गरीबों के पास आधार कार्ड हैं। उन्हें कोरोना महामारी के समय गरीबों की सहायतार्थ डाॅ. जौली के अभियान द्वारा आज प्राथमिकता दी गई।
डाॅ. जौली द्वारा वितरित मुफ्त खाद्य्य सामाग्री में मुख्यतः चक्की का आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, रिफाइंड सोयाबीन तेल 1 लीटर, चीनी 1 किलो, छोले मटर 2 किलो, दलिया 1 किलो, अरहर दाल 1 किलो, टाटा नमक 1 किलो, मिर्च मसाला 200 ग्राम, हल्दी 200 ग्राम, महिला सेनेटरी पैड 1 पैकेट, फेस मास्क 5 पीस पैक व साबुन 6 पीस पैक इत्यादि बाॅटे गये।