श्रीरामजन्मभूमितीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष स्वामी श्रीनृत्यगोपालदास जी महाराज का पावन सन्देश -


नई दिल्ली :

1-प्रधानमन्त्री श्रीनरेन्द्रमोदी जी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे,वह स्वतन्त्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा और उसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा, अन्य सभी चैनल भी उसे प्रसारित करेंगे । 

2-उस दिन भारत के बाहर अन्य देशों में निवास करने वाले सभी रामभक्त,भारत में रहने वाले सभी सन्त महात्मा अपने मठ मन्दिर आश्रम में, अन्य सभी श्रद्धालु अपने  घर पर परिवार के साथ या अपने निकट के मन्दिर में सामूहिक बैठकर प्रातः 11.30 बजे से 12:30 बजे तक  अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें,पुष्प समर्पित करें,आरती करें ।।
3- यदि किसी स्थान के समाज के लिए सम्भव हो,व्यवस्था हो सके तो किसी बड़े सभागार / हाल में टेलिविज़न/ परदे द्वारा अयोध्या का पूजन कार्यक्रम सोसल डिसटेंसिंग के साथ  समाज को दिखाने की योजना करें ।। 
4-अपने घर ,मोहल्ला ,ग्राम ,बाज़ार ,मठ मन्दिर,आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा करें, व प्रसाद वितरण करें, सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलायें ।।
5-अपने सामर्थ्य के अनुसार मन्दिर निर्माण के लिए दान का संकल्प करें ।
6-कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें ।।
7- वर्तमान परिस्तिथि में अयोध्या आने से अपार कष्ट हो सकता है अतः अपने घर पर ही उत्सव मनायें । 
8-प्रचार के सभी साधनो का उपयोग करके अधिकाधिक समाज तक यह सन्देश पहुँचायें  ।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,