दिल्ली में DDA, PWD, DUSIB के कर्मचारी लोगो को कर रहे भ्रमित :
दिल्ली में DDA, PWD, DUSIB के कर्मचारी लोगो को कर रहे भ्रमित :
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
दिल्ली मे सरकारी कार्यालयों मे कार्यवाही का स्तर गिरता जा रहा है कोरोना काल मे कार्यालय मे अधिकारियों, कर्मचारियों के न आने, काम न होने, लेट आने और काम न होने का एक बहाना सा मिल गया है या कहा जाए कि 15 दिन काम और 30 दिन की तन्ख्वाह आप खुशी से ले सकते है. कोई पूछने वाला नही है क्या देश की यही दशा रहेगी कि राजनीतिज्ञ अपने सारे फ़न्ड, सरकारी अधिकारी को पूरी और भारी भारी सैलरी फ़्री मे दी जाए. जनता ने ये अधिकार तो सरकार को नही दिये. तो इस समय देश की नाज़ुक और भयावह स्थित मे भी लूट मची हुई है.
दिल्ली मे कोरोना काल मे बैठे अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यालयों मे स्टाफ़ लोगो को सही जानकारी नही दे रहे हैं और कोरोना काल मे किसी भी अधिकारी, कर्मचारियो को समय पर आते नही देखा गया है. मीडिया द्वारा इन DUSIB, PWD, DDA मे जब जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो गलत गलत नम्बर देकर गुमराह कर दिया जाता है या सही नम्बर पर जूनियर इंजीनियर, अधिकारी फोन ही नही उठाता है जिससे इन कार्यालयों मे लापरवाही की दिनचर्या लगातार बढ्ती जा रही है.