न्यू अशोक नगर मे मेट्रो के पास Govt. Boys Sr. Sec. School मे शिक्षा के गिरे हुए स्तर की खुली पोल मीडिया को अन्दर जाने से रोका :



न्यू अशोक नगर मे मेट्रो के पास Govt. Boys Sr. Sec. School मे शिक्षा के गिरे हुए स्तर की खुली पोल मीडिया को अन्दर जाने से रोका :

सुनील मिश्रा दिल्ली :  
मैने पहले वाली खबर मे आप को बताया था कि इस स्कूल की प्रबन्धक कार्यकारिणी और शिक्षको के समूह मे कुछ लोगो के गलत आचरणो, अवगुणो और व्यवहार की वजह से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका नतीज़ा स्कूल के परीक्षा परिणाम मे 2019  मे 79% से 2020 मे 63% देखा जा सकता है जबकि बताते हैं कि 5-6 शिक्षको को स्टेट अवार्ड भी मिल चुका है वह भी मनीष सिसोदिया द्वारा दिया गया है ऐसे अवार्ड से क्या फ़ायदा जो बच्चों के भविष्य के शिक्षा के स्तर को गिराता हो.  इसी शिक्षा परिणाम के विषय मे हमने जब प्रिंसिपल सुनील कुमार से बात करने की कोशिश की तो हम 4-5 मीडिया के लोगो को अन्दर जाने से मना कर दिया गया आखिर क्यों?  क्या स्कूल की शिक्षको के प्रबन्धन के किसी बदहाल व्यवस्था को जनता के सामने लाने से छिपाया जा रहा है ऐसे मनमानी और गुन्डागर्दी के आचरण जैसी व्यवस्था एक सरकारी शिक्षण संस्थान जैसी संस्था मे शोभा नही देता.  मीडिया बच्चों के साथ होने वाले इस स्कूल के अन्याय पूर्ण व्यवहार वाली व्यवस्था को उजागर कर रही है ताकि बच्चों के भविष्य को गन्दे आचरण,व्यवहार वाले गुरुओ से बचाया जा सके और अवार्ड देने वाले मन्त्रियो तक इन दुर्व्यवहार वाले शिक्षको की असलियत पहुंच सके कि उन्होने किन आचरण वाले शिक्षको को अवार्ड दिया है जो अपने गलत व्यवहार करने वाले प्रिंसिपल और साथियों मे सुधार न ला सके और मीडिया या बच्चों के अभिभावको से अक्सर लडते रहते हो.  ऐसे शिक्षा संस्थानों मे सरकार को ध्यान देना बहुत आवश्यक है.

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,