सुनील मिश्रा : शामली आज दिनाक 23-8-2020दिन रविवार श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ द्वारा संचालित पशु पक्षी गौ माता सेवा परिवार समिति ने नगर की गोशाला नई मंडी में 85 वा भोजन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया।आज मुख्य गौपालक श्री पवन गोयल जय श्री (हनुमान सेवा मंडल संस्थापक)एवम श्री अरुण जैन (वरिष्ठ प्रबंधक इंडियन बैंक) गौ सेवा में उपस्थित रहे।गौमाताओ,गौवंशो को भोजन ख़िलाकर समिति टीम के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।भोजन सेवा कार्य समिति मूक जानवरो को प्रतिदिन कर रही है।हर रविवार को गौमाताओ को विशेष भोजन बनवाकर सेवा की जा रही है।मार्ग में मिलने वाले बेजुबान पशुओ को भी भोजन सेवा कर रहे है।आओ हम सब पशुओ को सेवा कार्य मे अपना समय अर्पित कर पुण्य के भागी बने।मुख्य अतिथि का पटका व श्रीकृष्ण माला पहनाकर अभिनंदन समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल ट्रस्ट अध्य्क्ष आशीष संगल ने किया।इस अवसर पर नन्द किशोर मित्तल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी लॉक डाउन से समिति द्वारा पशुओ को भोजन सेवा महाअभियान शरू किया गया है।
जो मिशन के तहत हम निरन्तर कार्य कर रहे है।पशुओ से प्रेम हो गया है।हमारा कर्तव्य है कि हम सब बेसहारा जानवरो की सेवा हेतु अपना कुछ समय अवश्य दे।आज के गौपालक सेवक मनीष मित्तल,अर्पित मित्तल,अनिल अग्रवाल,सोनू सैनी, राम कुमार कैमरामैन, अविनाश शर्मा पत्रकार, सुधीर कुमार,अध्य्क्ष सतीश गोयल,पवन गोयल,अरुण जैन ,आशीष संगल,नन्द किशोर मित्तल,समिति टीम के साथ ट्रस्ट संस्थापक अमरीश संगल,