गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम को सरकार की 100 करोड़ की सौगात



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत सरकार ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए इस साल 2020-2021 वित्तीय वर्ष मे चारधाम परियोजना को 100 करोड़ देने का प्रावधान रखा है इससे पहले इस परियो&जना को पिछले वर्ष 340 करोड़ दिया जाता रहा है इस परियोजना का निर्माण सीमा सडक सन्गठन कर रहा है सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार गन्गोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ को आपस मे जोडने वाली परियोजना मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है 24 अगस्त 2020 को सरकार ने बीएसआर के खाते मे 100 करोड़ रुपये जमा कराए हैं इससे पहले राजमार्गो व पुलों के मरम्मत व रखरखाव के लिये सरकार ने 10 जुलाई को 100 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड के खाते मे जमा कराए थे सरकार ने निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिये मशीने व आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल करने का आदेश दिया है यह कार्य 889 किलोमीटर की परियोजना है इसे सात पैकेज मे तैयार किया जाएगा ये योजनाएं 51 योजनाओं मे बान्टी गई है और अब इन योजनाओ का कार्य
340 किलोमीटर का काम अंतिम चरण मे चल रहा है और इस योजना मे कुल 3600 करोड़ रुपये की लागत आएगी
27 योजनाओं के काम मे तेजी से जारी है

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये