गौतम गंभीर फ़ाउन्डेशन ने न्यू अशोक नगर मे किया कोरोना जागरूकता अभियान और वितरण किया सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, हैंड बॉस

 

सुनील मिश्रा :  देश मे जिस तरह और जितनी तेज़ी से चल रही भयंकर कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है उसी तेज़ी से पूर्वी दिल्ली क्षेत्र मे न्यू अशोक नगर के मन्डल अध्यक्ष भाजपा दिनेश रस्तोगी ने अपने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ एवं सन्गठन के हाथ मजबूत करते हुए सन्गठन के कार्यकर्ताओ के साथ लोकप्रिय सांसद श्रीमान गौतम गंभीर के गौतम गंभीर फाउंडेशन की ओर से न्यू अशोक नगर में आज सभी दुकानदारों, रेहडी, पटरी वालो एवम आम जनता को सभी गलियों मे डोर टू डोर जाकर कोरोना महामारी से बचाव के साधनो से जनता को जागरूक किया 

एवं सभी को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, हैंड बॉस  इत्यादि सामग्री सहित एक एक किट वितरण की गई जिसके लिये मण्डल अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी ने अपने और अपने गौतम गंभीर फ़ाउन्डेशन की ओर से आज के इस विशेष कोरोना जागरूकता
अभियान एवं किट वितरण व्यवस्था मे सभी सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया.

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: