विश्व सत्संग सभा ने कोरोना काल में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : विश्व सत्संग सभा ने सोमवार को पी.एच फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर निशुलक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें निशुल्क दवाएं और मास्क बाँटे गये। इसके साथ ही शिविर में "दो गज की दूरी बड़ी ज़रूरी" इस श्लोगन पर ख़ास ध्यान दिया लोगों के दिलों को ख़ुशी का एहसास दिलाने वाली इस संस्था द्वारा ऐसे कई कार्य किये जाते हैं.
इस शिविर में हमारा साथ बलविंदर कौर, सुखविंदर कौर, रेखा कौर, साहिबा कौर, चत्र सिंह, रौनक़ सिंह और प्रीति सिंह का सहयोग रहा!