होटल, साप्ताहिक बाज़ार, ज़िम खोलने के विवादित प्रस्ताव को लेकर दिल्ली सरकार फ़िर जा सकती है LG के पास




नई दिल्ली :  दिल्ली सरकार अब दोबारा से एक बार फ़िर होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम को खोलने के मामले को लेकर एलजी के
पास जाने की योजना बना रहे हैं इसी प्रस्ताव को लेकर दिल्ली सरकार इस सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुला सकती है और मौजूदा हालात को देखते हुए बैठक मे ज़िम, बाज़ार, होटल खोलने की मंजूरी इस सप्ताह मिल सकती है। दिल्ली सरकार पहले से ही तीनों चीजों को खोलने के पक्ष में है।. वैसे भी दिल्ली सरकार तीनों को खोलने के लिए पहले ही एलजी से डीडीएएम की बैठक बुलाने के लिए कह चुका है। मगर एलजी ने व्यस्तता के चलते इसपर बैठक नहीं बुलाई है। अब आधिकारियों का कहना है कि इस सप्ताह इसपर डीडीएएम की बैठक बुलाई जा सकती है। इस समय एलजी के पास मंजूरी के लिए सरकार के तीन प्रस्ताव भी पड़े है।  होटल व साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर सरकार और एलजी के बीच मतभेद है। दिल्ली सरकार एक अगस्त से होटल व साप्ताहिक बाजार खोलना चाहती थी। मगर एलजी ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया था। अबउसके बाद केंद्र ने तीसरे अनलॉक में जिम खोलने की भी मंजूरी दी। मगर दिल्ली में विवाद के चलते इसपर भी कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब इन तीनों प्रस्ताव पर डीडीएमए की बैठक में ही फैसला लिया जाएगा। अभी बैठक की तारीख तय नहीं है मगर अधिकारिक सूत्रों की माने तो इस सप्ताह इसे लेकर बैठक हो सकती है।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता