MCD के JE, AE, Ex-En के लापरवाही से निर्माणाधीन मकान का गिरा छज्जा


नई दिल्ली :  पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के त्रिलोक पुरी, न्यू अशोक नगर, मयूर विहार मे अनधिकृत निर्माण, अवैध कब्ज़ो को लेकर मीडिया ने अपने अभियान के तहत कई मामले MCD के इन्जीनियरो के समक्ष रखे है लेकिन MCD के बिल्डिन्ग विभाग के JE अवनीश कुमार, JE M.L. Meena, JE Paramvir, AE प्रमोद , EX-EN राजेश कुमार कोई भी कार्यवाही नही कर रहा है जिसके परिणामस्वरूप त्रिलोक्पुरी मे 28 ब्लाक मे 14 अगस्त को एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया शुक्र था कि कोई हताहत नही हुआ लेकिन इस MCD के इन्जीनियर के लापरवाही से यदि कोई जान गवाता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती.  MCD विभाग, इन्जीनियर्स, पुलिस या बिल्डर्स जो इन्हे पैसा देकर अवैध मकान बना रहा है.
हमारा मकसद प्रशासन को जागरूक करना है कि इन्जीनियर्स पर कार्यवाही करे और अपने काम मे सुधार लाए. अभी इन इन्जीनियरो का इससे भी गम्भीर मुद्दा आने वाला है इन्तज़ार करे.

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,