माँ कात्यायनी देवी ट्रस्ट ने किया 106 वा गौ भोजन सेवा कार्यक्रम गौमाताओ को खिलाया हरा चारा



सुनील मिश्रा शामली - 14 सितंबर 2020''  दिन सोमवार नगर की गौशालाओ में पशू पक्षी जीव जंतु गौ सेवा परिवार समिति ने भोजन सेवा कार्यक्रम किया।गौमाताओ गौवंशो को हरा चारा खिलाकर सेवा की गई।आज सेवा का 106 वा कार्यक्रम रहा।251 कार्यक्रम समिति प्रथम चरण में पूरा करने के लक्ष्य को पूरा करेगी।हवन पूजन 27 सितंबर को नई मंडी गौशाला में 121 कार्यक्रम पूर्ण पर आयोजित करेगी।मार्ग में मिलने वाले बेसहारा जानवरो को सेवा कार्य भी किया गया।आज गौ सेवा में श्रीमती मधु जैन(संगल) शामलीं एवम श्री प्रल्हाद सिंह पचेन्डा वासी सहयोगी रहे।समिति अध्य्क्ष सतीश गोयल नई मंडी वालो का विशेष सहयोग गौ सेवा हेतु निरन्तर जारी है।आओ हम सब निरन्तर गौ सेवा कर भूखे पशुओ को भोजन खिलाकर अपने कर्तव्य का पालन कर सेवा करते रहे।आज की सेवा के गौपालक---सोनू सैनी, अर्पित मित्तल,समिति अध्य्क्ष सतीश गोयल,नरोत्तम दास गर्ग,टेक चंद मित्तल,नीरज जैन पत्रकार,ट्रस्ट अध्य्क्ष आशीष संगल,महामंत्री नन्द किशोर मित्तल,श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ संस्थापक अमरीश संगल,पराग संगल,पवन गोयल,रहे

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये