श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ के तत्वाधान मेंबैंक प्रबंधक अरुण जैन गौपालक ने 98वे गौसेवा भोजन व मास्क वितरणमें सहभागिता निभाई



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : बैंक प्रबंधक अरुण जैन गौपालक बन ट्रस्ट के 98वे गौसेवा भोजन व मास्क वितरण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई----(प्रेस नोट)आज दिनाक 6-9-2020 दिन रविवार शामली नगर में श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ के तत्वाधान में संचालित पशु पक्षी गौ माता सेवा परिवार समिति शामली द्वारा गौवंशो, गौमाताओ,वानरों,कुत्तो,चीटियों के भोजन हेतु नई मंडी प्रागण मार्ग,गौशाला,कैराना रोड नहर पुल, विजय चौक,दयानंद नगर में सेवा की गई।आज समिति ने मूक जानवरो की विशेष भोजन सेवा का 98 वे कार्यक्रम का आयोजन गोशाला नई मंडी से शुभारंभ करते हुए नगर के विभिन स्थानों पर बेसहारा पशुओ की भोजन खिला कर सेवा की।मास्क वितरण कार्य भी किया गया।आज की सेवा के मुख्य अतिथि गौपालक श्री अरुण जैन वरिष्ठ प्रबन्धक इंडियन बैंक ने सेवा में सहभागिता निभाई।समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल ने मुख्य गौपालक को पटका व मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन किया।उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि समिति ने कोरोना संकट काल से बेजुबान जानवरो की भोजन सेवा जारी की हुई है।बड़ा ही सराहनीय कार्य गौ भोजन सेवा उत्तम सेवाओ में से एक है।चीटियों के भोजन हेतु जमीन में आटा मीठा भरकर गोला दबाया गया।कुत्तो, वानरों को भोजन,पक्षियो को दाना भोजन कराया गया।गत 6 अप्रैल से 31 मार्च 2021 तक गौ भोजन सेवा जारी प्रथम चरण में रहेगी।आओ हम सब गौ माताओ के भोजन सेवा में अपनी सेवा को कर्तव्य मानकर पूरा करे।आज के गौसेवक- आशीष संगल ट्रस्ट अध्य्क्ष, सतीश गोयल समिति अध्य्क्ष ,अर्पित मित्तल,पराग संगल,ऋषभ संगल सोनू सैनी ,नन्द किशोर मित्तल समिति महामंत्री,संस्थापक ट्रस्ट अमरीश संगल उपस्थिस्त रहे। आज के कार्यक्रम में टेक चंद मित्तल,नरोत्तम दास गर्ग,अनिल गोयल,मुकेश गोयल,नीरज जैन (गढ़ी पुख्ता) का सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये