हरियाणा मे भारत का प्रथम B- Voc पब्लिक सर्विसेस का शुभारंभ - राज नेहरू वाइस चान्सलर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय



सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय प्रथम सरकारी विश्वविद्यालय एवं A.L.S. लिमिटेड ने मिलकर लोक सेवा मे बी.वोक (B -Voc) के शुभारम्भ की घोषणा की है इस) विश्वविद्यालय मे प्रसासनिक सेवा और सरकारी नौकरी के इच्छुक बच्चों के लिये एक स्नातक कोर्स का प्रारम्भ कर रहा है यहाँ देश मे राज्य लोक सेवा आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा की परीक्षाओ एवं स्नातक उपाधि के लिये प्रशिक्षण, कोचिंग भी प्राप्त कर सकते हैं. इसे "सपनो से परे स्नातक" का नाम दिया गया है. ए एल एस द्वारा
 वी-सेट केन्द्र की स्थापना करके बाद मे इसे एस वी एस यू से संबंधित प्रतिष्ठित कौशल कालेज़ स्थापना की योजना है. 
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कहा भारत में प्रथम सरकारी कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य युवाओ को नौकरी दिलाना, कौशल संवर्धन, उद्यम उद्यमशीलता का विकास, कौशल आधारित शिक्षा, और शोध को बढावा देने का प्रयास कर रहा है. 
ए एल एस के प्रबंध निदेशक श्री जो जो मैथ्यू के अनुसार ए एल एस सिविल सेवा के लिये प्रतिष्ठित संस्थान है. 
ए एल एस कार्यकारी निदेशक श्री मनीष गौतम के अनुसार स्नातक कार्यक्रम युवाओ मे आत्म विश्वास के साथ ए एल एस और एस वी एस यू मे शिक्षाविद, प्रशासको, कार्पोरेट लीडर, औध्योगिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ छात्र जीवन सम्बन्धी कौशल को विकसित करेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये