इंदौर के सांसद शंकर लालवानी रहे कोरोना काल मे भी देश के सबसे सक्रिय सांसद. - साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी का सर्वे



सुनील मिश्रा :  साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धवल मेहता और उनकी टीम ने मार्च से लेकर जून तक देश के सांसदों का सर्वे किया है जिसमें कई पैमानों पर सांसदों को परखा गया। इस सर्वे के मुताबिक इंदौर के सांसद शंकर लालवानी कोरोना के कठिन काल में देश के सबसे सक्रिय सांसद रहे।  इस सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धवल मेहता ने कहा कि कोरोना एक ऐतिहासिक और भीषण आपदा है, ऐसे वक्‍त जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक दस्‍तावेज है।चूंकि देश में मार्च से जून के दौरान शहरी क्षेत्रों में कोरोना का कहर ज्‍यादा था इसलिए सर्वे में देश के अर्बन एरिया पर फोकस किया गया था। इस दौराना कई पैमानों पर सांसदों को परखा गया जिसके बाद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी प्रथम स्‍थान पर है।  सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ये पूरे इंदौर के लिए गौरव की बात है और मेरे लिए संतोष का विषय है कि मुझे जिस काम के लिए इंदौर की जनता ने चुना था वो मैं अच्‍छे से कर पाया हूं।



Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: