"विधिपक्ष" एनजीओ गरीब और सामान्य जनता को मुफ़्त कानूनी सलाह दिलाएगी - अजय जैन



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली मे कुष्ठरोग कालोनी, ताहिर पुर, दिलशाद गार्डन, मे समाज मे सामान्य, गरीब जनता को पैसे की वजह से कानूनी सलाह न मिलने से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था आज विधिपक्ष नामक संस्था और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण दोनो ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे क्षेत्रीय विधायक व समाज कल्याण मंत्री महिला व बाल विकास मंत्री, एनजीओ के संरक्षक रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण जी,सचिन शर्मा जी निगम पार्षद व पूर्व हेल्थ कमेटी चेयरमैन डॉ यूके चौधरी डायरेक्टर मोरल हॉस्पिटल समाजसेवी पूजा चंद्रा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी खेल शिक्षिका दिल्ली सरकार निगम पार्षद अजीत पवार अतिथि के रूप में उपस्थित थे साथ ही विधि पक्ष एनजीओ के अध्यक्ष अजय जैन सेक्रेटरी रणवीर सिंह चौधरी कोषाध्यक्ष अमित पांडे उपाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ज्वाइंट सेक्रेट्री संतोष टंडन व मोहित चौधरी विकास जैन दीपक कुमार दीपक शर्मा पारस गुप्ता रीता खंडेलवाल ज्योति जैन के साथ अन्य सदस्य भी सम्मिलित हुए.
इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन और फलों का वितरण का कार्यक्रम रखा गया सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और विधि पक्ष के कार्यशैली और जनता को न्यायिक क्षेत्र मे मुफ़्त मदद देने की सलाह के बारे चर्चा की

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,