नशे मे लिप्त अभिनेता, अभिनेत्री को निर्देशन, निर्माता काम न दे. - राज्यमन्त्री राम दास अठावले




सुनील मिश्रा  नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी आफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री माननीय रामदास अठावले ने फ़िल्म निर्माताओ और निर्देशको को कहा है कि मुंबई में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग्स के प्रकरण के जांच के दायरे में आये अभिनेत्री एवं अभिनेताओ को कोई भी फ़िल्मो मे काम न दिया जाए यदि उन्होने ऐसा नही किया तो पार्टी प्रदर्शन करके फ़िल्मो की शूटिंग भी नही करने देगी. 
दिवंगत सुशान्त सिंह राजपूत प्रकरण मे NCB की जाँच की प्रथम द्रष्ट्या रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के बालीवुड का शर्मनाक चेहरा उजागर हुआ है जानी माने
फ़िल्मी हस्तियो मे कई अभिनेत्रियो जैसे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत, के नाम आने से युवा वर्ग के लिए एक गम्भीर चुनौती साबित हो रही है. जिसके लिये सभी फ़िल्म निर्माता,  निर्देशको को और समाज के सभी वर्गो को आगे आना चाहिए. श्री अठावले ने कहा कि दिशा सालियान की मौत मे भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध है उन्होने बताया कि जो व्यक्ति पार्टी रखेगा वो सुसाइड क्यों करेगा पुलिस ने उसे जल्दबाजी मे आत्महत्या बता दिया. श्री अठावले ने दिशा के मौत की CBI जाँच की मांग की है और पायल घोष के साथ घटित मामले मे अनुराग कश्यप के गिरफ़्तारी न होने पर RPI पार्टी ओशीवारा पुलिस स्टेशन के घेराव की बात की है. 
राम दास अठावले ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जाँच CBI को तेज करते हुए NCB को अपनी जाँच करते रहना चाहिए और सुशान्त के मृत्यु का जिम्मेदार व्यक्ति शीघ्र ही सामने आना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये