MCD ज़ोन कड़कड़डुमा दिल्ली मे चेयरर्मैन, डिप्टी कमिशनर , महापौर ने विभाग के भ्रष्ट व्यक्ति के भ्रष्टाचार और गलत बयानी पर साधी चुप्पी



नई दिल्ली :  दिल्ली मे EDMC, ज़ोन के भ्रष्टाचार से पूर्वी दिल्ली क्षेत्र का  हर आदमी परेशान है चाहे MCD द्वारा बनाए जा रहे बिना कागज़ के 5-6 मंजिल के मकान हो या सरकारी जमीन पर कब्ज़ा हो, चाहे, चाहे 10 फ़िट की दुकान को सडक की 10-15 फ़िट की जमीन पर कब्ज़ा करके दुकान फ़ैलाना हो और भी सम्बन्धित कई मुद्दे है जो MCD के कर्मचारी, अधिकारी, सरकारी व्यवस्थाओ पर अवैध वसूली करके सडक पर कब्ज़े से, फ़ल, सब्जी ठेलो के, गाड़ियों के सडक पर खड़े रहने से, आवाजाही मे पैदल चलने वाली जनता को रोजाना आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताणित होना पडता है ये सब EMCD के कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा जनता के शिकायतो पर काम न करने के लापरवाही के कारण होता है कलियुग मे राक्षस रूपी भ्रष्टाचार इस विभाग मे ऐसा छाया हुआ है कि ऊपर DC शिकायत दबा देता है, चेयरमैन पल्ला झाड़ लेती है, महापौर जवाब नही देता है इन्जीयर फोन नही उठाता है अवैध निर्माण, कब्ज़े सातवें आसमान पर है बताओ इस विभाग का क्या फ़ायदा!  हमेशा नुक्सान मे भी जिन्दा दिल रहते है ऐसा क्यों? और कैसे?  
DC न कभी दफ़्तर मे मिले, न कभी फोन उठाए, न शिकायत का जवाब दे तो आखिर जनता क्या करे.  इनकी काम न करने की भी सैलरी होती है. दिल्ली के स्पेशल टास्क फ़ोर्स, और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को इस विभाग पर कार्यवाही करने की जरूरत है  क्योंकि जनता की समस्याओं को राजनीति से हटकर देखना चाहिए. और दिल्ली को साफ़ सुथरा बनाया जाना चाहिए.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता