योगी सरकार 175 सड़कों के रास्तों को बनाएगी Herbal Road और मिलेगा इम्यूनिटी का डोज


सुनील मिश्रा :  कोरोना काल (COVID-19) में दो कदम आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक खास प्लान के अनुसार अब यूपी के सड़कों पर लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले पौधें देने की तैयारी की है .लखनऊ की सड़कों पर अब इम्यूनिटी का डोज मिलेगा. स्वच्छ हवा के साथ बीमारियों से लड़ने को मजबूती भी मिलेगी. योगी सरकार ने प्रदेश की 175 सड़कों को हर्बल (Herbal) बनाने की योजना पूरी कर ली है. पीपल, नीम, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसी 30 प्रजातियों के 38 हजार से ज्यादा हर्बल और आयुर्वेदिक पौधे सड़कों के दोनों तरफ लगाए गए हैं. ये हर्बल पौधे सड़कों पर प्रदूषण (Pollution Level) कम करने के साथ ही संक्रामक बीमारियों का रास्ता भी रोकेंगे. 
कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लडने के लिए राज्य सरकार की रणनीति लोगों की इम्यूनिटी मजबूत करने के साथ लोक निर्माण विभाग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ सड़कों को हर्बल मार्ग के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए थे. योजना के तहत प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य सरकार की सड़कों को चिन्हत कर दोनों तरफ पीपल, नीम, गिलोई, मेंथा, लेमन ग्रास, भ्रिंगराज, मुई, आंवला, ब्राहमी, तुलसी, अनंतमूल, ग्वारपाठ, अवश्वगंधा और हल्दी जैसे आयुर्वेदिक और हर्बल पौधे लगाने के निर्देश दिए गए थे. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल इस योजना पर लोक निर्माण विभाग ने काम पूरा कर लिया है. लोक निर्माण विभाग के मुताबिक योजना में 18 मंडलों के जिलों से एक सड़क को हर्बल मार्ग के तौर पर विकसित किया गया है.
मार्ग के किनारे मिलेंगे ये पौधे
मासपर्णी, सप्तपर्णी, जत्रोफा, जलनीम, छोटा नीम, सहजन, पीपल, मिलोई,मेंथा,लेमन ग्रास,भ्रिंगराज,मुई,आंवला,ब्राहृमी,तुलसी,अनंतमूल,अश्वगंधा,ग्वारापाठा और हल्दीबिना अतिरिक्त खर्च के पूरी कर ली योजना
तकरीबन 800 किमी की हरबल मार्ग योजना की खास बात यह भी रही कि लोकनिर्माण विभाग ने बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इस योजना को अंजाम तक पहुंचा दिया. पौधे तैयार करने उनकी रोपाई और देखभाल के लिए विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: