यूपी में निवेश बढ़ाने की योगी सरकार की मुहिम हो रही सफल




सुनील मिश्रा :  यूपी में निवेश बढ़ाने की योगी सरकार की मुहिम हो रही सफल जापान,यूके व दक्षिण कोरिया की कंपनियों ने यूपी में निवेश की इच्छा जताई है. कोरोना काल में शुरू हुई विदेशी निवेश लाने की मुहिम अब रंग ला रही है यूपी में  इस दौरान अब तक 7000 करोड़ रुपये के 26 निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं जबकि 9000 करोड़ रुपये के 31 प्रस्ताव घरेलू कंपनियों के हैं
इन सबने यूपी में निवेश की इच्छा जाहिर की है
जर्मनी, जापान, यूके व दक्षिण कोरिया की कंपंनियां अपने  प्रस्ताव को लेकर गंभीर हैं और यूपी के संपर्क में हैं यूपी सरकार दर्जन भर से ज्यादा देशों के राजदूतों व उच्चायुक्तों के जरिए विदेशी निवेशकों से संपर्क कर निवेश के लिए प्रेरित कर चुकी है यह कंपनियां लॉजिस्टिक, इंडस्ट्रियल व आईटी पार्क, डाटा सेंटर, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्रों पर खास फोकस कर रही हैं खाद्य व प्रसंस्करण  के क्षेत्र में ब्रिटानिया 300 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ के निकट बाराबंकी या हरदोई  में निवेश करना चाहता है
 कैपिटल फूड  100 करोड़ व बाला जी वाफेरर्स 175 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ के नजदीक प्लांट लगाना चाहता है

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता