शामली उत्तर प्रदेश में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी का सराहनीय कार्य



सुनील मिश्रा :  नन्द किशोर मित्तल जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ने मुख्य चिकित्साधिकारी वीर बहादुर ढाका का अभिनंदन करते हुए दिव्यान्ग कैम्प सेवा की. शामली जिलाकार्यकरिणी टीम ने आज जिलाअस्पताल में सी0एम0ओ0 द्वारा दिव्यांगजनो हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र कैम्प में दिव्यांग बन्धुओ को योजनाओ की
जानकारी,लाइन व्यवस्था,सेवा अर्पित की।प्रत्येक दिव्यांगजनो से परिचय करते हुए उनकी समस्या को भी सोसायटी टीम ने जाना।सदस्यता भी प्रदान की गई।टीम प्रदेश महिला अध्य्क्ष डॉ पायल कश्यप थानाभवन ,जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर बनत,जिलाउपाध्यक्ष सूर्यकांतजी लिलोन,नंगर अध्य्क्ष शामली प्रदीप मलिक,कोषाध्यक्ष अर्पित मित्तल,सारिक मन्ना माजरा,इरशाद, नगर उपाध्यक्ष सलमान अहमद,जिला संगठन मंत्री सुदर सोलंकी,जिला सचिव आकाश कुमार,ने दिव्यांग जनों हेतु सेवा कार्य किया।इस अवसर पर नन्द किशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा सहयोग जनपद के प्रत्येक दिव्यांग को जारी रहेगा।हम निशुल्क सदस्य बना रहे है।टीम कैम्प लगने पर अपनी सेवा सहयोग करती रहेंगी।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: