दिल्ली–अमृतसर रूट पर Bullet-Train,



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
8 स्टेशन और किराया मात्र 4.5 ₹ प्रति घंटा.

मुंबई-अहमदाबाद, दिल्ली-वाराणसी और मुंबई-नागपुर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के बाद अब दिल्ली-अमृतसर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर भारत की चौथी बु"। लेट ट्रेन परियोजना है। इस परियोजना में करीब 61,412 करोड़ रु की लागत लगाई गई है आपको बता दे कि ट्रेन की गति 300km / hr है जिसका किराया साढ़े 4₹ प्रति KM है।

स्पीड और सुविधा की जानकारी.

यह एक बुलेट ट्रेन होगी जिसकी न्युनतम गति 300km/hr होगी और अधिकतम 350 km /hr होगी। अगर इसकी क्षमता की बात करें तो ये कम-अस-कम 750 व्यक्तियों को एक साथ सफर करा सकती है। दिल्ली से अमृतसर सफर करते वक्त ट्रेन दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर को मिलाकर 8 स्टेशन पर रुका करेगी जिनमे से 1 दिल्ली में , 2 हरियाणा में और 5 पंजाब में पड़ेगे।
पूरे स्टेशन की लिस्ट
दिल्ली,पानीपत,सोनीपत,पानीपत,अंबाला,चंडीगढ़,लुधियाना,अमृतसर

रेल मंत्रालय ने इस परियोजना की रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को इसका कार्य सौंपा था।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता