श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट रजि0 की जिला कार्यकारिणी वार्षिक सभा का आयोजन व सम्मान समारोह
सुनील मिश्रा : शामली मे आज दिनाक 8-11-2020 रविवार श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट रजि0 धर्मार्थ शामली की वार्षिक बैठक जिला कार्यकरिणी टीम के साथ आयोजित की गई।ट्रस्ट जिला कार्यालय अमृता कुटीर पर आम सभा योजनाओ व अन्य विषयों पर विचार चर्चा हेतु की गई।वर्ष 2021 की वार्षिक योजनाओ पर मुख्य बिंदु रहा।जिलाकार्यकरिणी की ट्रस्टियों के साथ अहम आम सभा का आयोजन करते हुए ट्रस्ट संस्थापक अमरीश संगल जी ने कहा कि गौसेवा वानर सेवा भोजन हेतु ट्रस्ट 251 कार्यक्रमो के संकल्प से साथ गत 6 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन सेवा कार्य करते हुए 162 कार्यक्रम पथ की ओर अग्रसर हो चुका है।मीटिंग में अरुण जैन व नन्द किशोर मित्तल को माँ कात्यायनी देवी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।हमने कोरोना काल से अब तक मास्क वितरण,असहाय व्यक्तियों को भोजन सामग्री वितरण,सेनेटाइजर वितरण,कोरोना योध्याओ को सम्मान कार्यक्रम कार्य जारी ट्रस्ट के द्वारा जारी रखा है।आज की सभा का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष के कार्ययोजना पर प्रस्ताव हेतु लक्ष्य के साथ प्रस्ताव पारित किए गए ।शरद ऋतु में लिहाफ,कम्बल वितरण किया जाना,पोलियो ग्रस्त बालक बालिकाओं को ऑपरेशन के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से कराना, दिव्यांगजनो को कीर्तिम अंग व कैलिपर्स विकलांग सेवा केंद्र अम्बाला केंट में लगवाना,वरदान नेत्र चिकित्सा लए गाजियाबाद मु0 नंगर से नेत्र परिक्षण कराना व मोतियाबिंद का ओपरेशन कराना, छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस व पुस्तक वितरण हेतु प्रस्ताव पर अंतिम रूप दिया गया।मुख्य पदाधिकारी ट्रस्ट अध्यक्ष आशीष संगल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल,सतीश गोयल, मुदित गर्ग,दिव्या संगल,राजबीर सिंह,अरुण जैन मैनेजर इंडियन बैंक,सतीश गुप्ता ,नन्द किशोर मित्तल उपस्थित रहे