फ़ीचर फ़िल्म "नटुआ" का टीज़र हुआ लांच


सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  आज 01.11.2020 को अक्षरधाम गणेश नगर पाडव नगर काम्प्लेक्स मे चर्चित फ़ीचर फ़िल्म "नटुआ" का लान्च 
लेखक निर्देशक प्रेम सागर सिंह और निर्माता बी एन तिवारी व गायक दिनेश शर्मा, राकेश सिन्हा, अजीत मिश्रा और महेन्द्र जी के द्वारा किया गया. 
फ़िल्म मे मुख्य भूमिका में टी वी अभिनेता सौमित्र वर्मा, कुलदीप मेहतो, भीम सिंह,  आर्यन आर्य, नीतू चौहान, राजेश कुमार निभा रहे हैं एवं अन्य किरदार मे अखिलेश पांडे, अन्जलि सिंह , अरविन्द राज़ा है वही फ़िल्म के डी ओ पी अनन्त झा कैमरा मैन सचिन व मेकअप मैन दीपक सिंह है.  
निर्देशक प्रेम सागर सिंह द्वारा यह फ़िल्म एक लोक कलाकार और एक लोक नर्तक की कहानी है जिसमे लोक कलाकारो और लोक नृत्य के साथ हो रहे भेदभाव,  समस्या और परेशानी को उजागर किया है आप को बता दे इस फ़िल्म की खासियत के बारे मे कि बोलिवुड के जाने माने लोकप्रिय अभिनेता मनोज वाजपेयी इस नाटक के माध्यम से विश्व स्तर पर रंग मंच की दुनिया में परचम लहरा चुके हैं 
फ़िल्म निर्मता बी एन तिवारी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर मे हम लोग फ़िल्म सिटी बनाने के लिये संघर्षशील हैं इसी क्रम मे मै काफ़ी समय से दिल्ली मे फ़िल्मो और म्युज़िक वीडियो का निर्माण कर रहा हूं इसी क्रम मे "नटुआ" हमारी अगली फ़ीचर फ़िल्म की प्रस्तुति है जिसमे दिल्ली के स्थानीय कलाकारो ने अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है. 
नटुआ हमारे आज के समाज का दर्पण है और मै ऐसी फ़िल्मे दिल्ली - एनसीआर मे बनाना जारी रखुन्गा इस फ़िल्म से लोक नर्तक के विषय मे लोगो के नज़रिये मे बदलाव होगा.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता