अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट सकारात्मकता ,नैतिकता वर्धक उपक्रम
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में भारतीय बच्चों में सकारात्मकता, रचनात्मकता के साथ नैतिक मूल्यों को संजोने वाले अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट के अंतर्गत " 'वर्तमान वैश्विक संकट-प्रभाव, समाधान और अवसर
"विषय पर अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन के दिशा निर्देशन में इसे दिल्ली के विभिन्न वर्गों के बच्चों तक विभिन्न माध्यमों से पहुँचाया जा रहा है। इसी श्रृखला में मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया ने ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कुल्स के लगभग हजारों बच्चों की सहभागिता का निवेदन करते हुए प्रिसीपल श्रीमती नमिता जोशी को इसका पोस्टर कार्यसमिति सदस्या श्रीमती अंशु जैन,अक्षरशाला की शिक्षिकाएं श्रीमती साक्षी गोयल ,सुश्री कोमल, आदि के साथ भेंट किया।समर्थ शिक्षा समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया के माध्यम से समिति से जुडे इक्कतीस स्कुलों के विधार्थियों को भी अणुव्रत के इस महत्वपूर्ण उपक्रम से जुडने की प्रेरणा दी गई।
इस प्रतियोगिता के दिल्ली के संयोजक श्रीधनपत नाहटा ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कोन्टेस्ट ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगिता कि जानकारी देते हुए कहा" 'वर्तमान वैश्विक संकट' प्रभाव, समाधान और अवसर " विषय पर होनेवाली प्रतियोगिता में लेखन, चित्रकला, गायन और भाषण आदि प्रतियोगिताओं में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी ने बताया कि इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 से बढ़ाकर अब 30 दिसंबर 2020 कर दी गई है।उपाध्यक्ष पर्यवेक्षक श्री कमल बैंगानी ने कहा कि हम अधिकाधिक सहभागिता हेतु प्रयासरत हैं जिसमें टेक्नीकल संचालक श्री संदीप संचेती , डॉ.अरूणा आनन्द, एडवोकेट रवि शर्मा आदि का सहयोग भी उल्लेखनीय है।