भारत बना विश्व विज्ञान का महागुरु सर्वकालीन महानतम वैज्ञानिक की महाघोषणा
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : यूनिवर्स रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन ने बुधवार को लाल किले के 15 अगस्त पार्क से भारत के विश्व महागुरु बनने की घोषणा की। यूनिवर्स लॉर्ड ऑफ साइंटिस्ट श्याम सुंदर सिंह राठी ने बुधवार को कहा कि इस मिशन के तहत अगले पांच वर्षों में ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषित पर्यावरण, बाढ़ की समस्या और पानी का किल्लत हमेसा के लिए खत्म हो जाएगी और मानव जाति को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, पोषक आहार और प्रदूषण मुक्त माहौल का कुदरती जन्मजात हक दोबारा दिलाएंगे. गौरतलब है कि यूनिवर्स रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, यह संस्था सभी मनुष्यों के मूलभूत अधिकारों जैसे पीने के लिए शुद्ध जल, सांस लेने के लिए शुद्ध और ताजी हवा, पोषक आहार और मनुष्यों के रहने के लिए कुदरती वातावरण के जन्म के साथ मिले अधिकार को दोबारा दिलाने की वकालत कर रही है चेयरमैन सुंदर सिंह राठी ने कहा पिछले कुछ सालों से यह प्राकृतिक व्यवस्था हमारी अज्ञानता और गलतियों के कारण नष्ट-भ्रष्ट हो गई है।“ उन्होंने कहा कि संस्था ने 5 वर्षों में इस व्यवस्था को फिर से चुस्त-दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है। और “महाविज्ञान से हर इंसान की जीवनशैली में सुधार आएगा। भूगर्भ जल का आवश्यकता से अधिक दोहन न कर हम पेड़-पौधे और वनस्पति को नया जीवन देकर पनबिजली के उत्पादन को बढ़ावा और उद्योगों और चिमनियों से निकले धुएं से लोगों को राहत दिला सकते है। वरिष्ठ पत्रकार, सदस्य, प्रेस क्लब आफ इंडिया शैलेश तिवारी ने बताया कि आज के दौर की सबसे ज्यादा आवश्यकता स्वच्छ हवा और स्वच्छ जल है
किसानों को 100 फीसदी सिंचाई की सुविधाओं के साथ उच्च कोटि के फर्टिलाइजर, प्रदूषण मुक्त पावर जेनरेशन सिस्टम अपना कर पावर और एनर्जी की मांग पूरी की जा सकती है।“
यूआरओ के सदस्य सचिव सरोजा साहू ने कहा कि
यह अधिकार हमें दुनिया के खबसूरत गृह पृथ्वी पर मानव जाति के अस्तित्व को कायम रखने के लिए दिए गये थे कि हम सब महाविज्ञान से मानव जाति का कल्याण करें।" भूपेंद्र रावत , सोशल एक्टिविस्ट ने कहा "पूरे ब्रह्मांड में ये ग्रह है जहा जल है , ये प्रकृति हमे 3 मौसम देती जिसमे एक ने पानी देता है , हमे पानी का भंडार वैज्ञानिक तरीके से कर देश में पानी को बचा कर देश को देने का काम करना है " इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे।
यूआरओ की ओर से मानव जाति के कल्याण की कामना के साथ अगले पांच साल में विश्व को सभी समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रयास करने की घोषणा की गई।
मंच का संचालन यूनिवर्स रिफार्म आर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम संयोजक चौधरी अफज़ल नदीम ने जटिल समस्या को 5 वर्षों में खत्म करने का संकल्प दिलाते हुए प्रोग्राम को विराम दिया