स्व0 अरूण जेटली के 68वें जन्मदिवस पर बेघर गरीबों को मुफ्त कंबल व मास्क वितरित: डाॅ0 विजय जौली
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : पूर्व दिल्ली भाजपा विधायक व अध्यक्ष दिल्ली स्ट्डी ग्रुप डाॅ0 विजय जौली ने भारत के पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरूण जेटली के 68वें जन्मदिवस पर एक परोपकारी कार्यक्रम आयोजित किया। विश्व पंजाबी संगठन अध्यक्ष पदमश्री विक्रमजीत सिंह साहनी इस कार्यक्रम के सह-आयोजक रहे।
कड़ाके की सर्दी व कोरोना महामारी में दिल्ली के बेघर गरीबों व जरूरतमंदों को मुफ्त ऊॅनी कंबल व फेस मास्क बाॅटे गये। यह कार्यक्रम प्रचाीन शिव नवग्रह मंदिर, हनुमान मंदिर के समीप, कनाॅट प्लेस, नई दिल्ली में सदगी के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की देख-रेख मंदिर के महंत राजा कौशिक व पुजारियों की अगुवाई में हुई। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। उनके संग विशिष्ट अतिथियों में पश्चिम दिल्ली सांसद श्री प्रवेश वर्मा, आचार्य डाॅ. लोकेश मुनी जी, दिवंगत नेता के निजी सचिव रहे सत पाल भाटिया, तथा भारत की पूर्व अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्रीमती पिंकी आनंद ने भाग लिया। दिवंगत जेटली के शुभचिंतकों, प्रशंसकों व भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कड़ाके की सर्दी व कोरोना महामारी में दिल्ली के बेघर गरीबों व जरूरतमंदों को मुफ्त ऊॅनी कंबल व फेस मास्क बाॅटे गये। यह कार्यक्रम प्रचाीन शिव नवग्रह मंदिर, हनुमान मंदिर के समीप, कनाॅट प्लेस, नई दिल्ली में सदगी के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की देख-रेख मंदिर के महंत राजा कौशिक व पुजारियों की अगुवाई में हुई। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। उनके संग विशिष्ट अतिथियों में पश्चिम दिल्ली सांसद श्री प्रवेश वर्मा, आचार्य डाॅ. लोकेश मुनी जी, दिवंगत नेता के निजी सचिव रहे सत पाल भाटिया, तथा भारत की पूर्व अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्रीमती पिंकी आनंद ने भाग लिया। दिवंगत जेटली के शुभचिंतकों, प्रशंसकों व भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में उपस्थित गरीब, जरूरतमंद व दिल्ली के बेघर नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कोविड-19 के निर्धारित मानदण्डों का पालन भी किया। कार्यक्रम का समन्वय दिल्ली स्ट्डी ग्रप के सर्वश्री भूपेन्द्र कंसल, गोपाल गर्ग, राम गोपाल गोयल व श्रीमती सतीन्द्रा कुमारी द्वारा किया गया!