राष्ट्र सन्त गाडके बाबा की पुण्यतिथि पर पक्षियो वानरों गौमाताओ को भोजन सेवा व 204वे दिवस मे किया कम्बल व सिलाई मशीन वितरण



सुनील मिश्रा शामली : 
रविवार को श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट रजि0धर्मार्थ शामली द्वारा गौसेवा,वानर सेवा,कुत्तो को भोजन सेवा कार्यक्रम नई मंडी गौशाला में आयोजित किया गया।आज ट्रस्ट द्वारा गरीब बेसहारा व्यक्तियों को  सर्दी को देखते हुए कम्बल वितरण किये गए।महिला प्रियंका गोयल को सिलाई मशीन ट्रस्ट टीम द्वारा अरुण कुमार जैन प्रोजेक्ट अध्यक्ष प्रबन्धक इंडियन बैंक,आशीष संगल अध्यक्ष, भगवतशरण गोयल सदस्य, नन्द किशोर मित्तल सदस्य,अमरीश संगल संस्थापक व सदस्यो ने भेंट की।
नगर की गौशालाओ में समिति के माध्यम से ट्रस्ट भोजन सेवा कार्य निरन्तर कर रहा है।टीम ने आज204  वे कार्यक्रम कर सेवा की।इस अवसर पर समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल ने आज कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गाय को हिन्दू धर्म मे पूजनीय माना जाता है। गाय को शरीर के अलग-अलग भागों में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है। जो मनुष्य गाय को देव तुल्य मान कर उसकी पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। साथ ही गाय की पूजा करने और उसे भोजन खिलाने से मनुष्य को अपने जाने-अनजाने किए गए पापों से भी मुक्ति मिल जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये