जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ने मनाया विश्व दिव्यान्ग दिवस


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के शामली मे विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर 2020 को अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने जनचेतना दिव्यांग सोसायटी कार्यक्रम में


दिव्यांगजनो की समस्याओं को उजागर करते हुए एक सूक्ष्म कार्यक्रम कोरोना महामारी को देखते हुए रखा।. कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर (बनत) व नगर उपाध्यक्ष सलमान अहमद,नगर सयोजक इरशाद अहमद द्वारा आजाद चोक शामलीं में आयोजित किया गया।जिलाकार्यकरिणी टीम नगर कार्यकारिणी टीम के साथ सोसायटी संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगजनो के सामने काफी समस्याए है।मकान की समस्याएं,विकलांग प्रमाणपत्र सभी के अभी तक न बनना,रोजगार,राशन कार्ड समस्या,यात्रा पास समस्या,योजनाओ की समय से जानकारी न मिलना,जागरूकता अभियान की समस्या,आर्थिक स्थिति कमजोर होने से जीवन मे काफी समस्याए,शामली जनपद के दिव्यांगजनो की पूर्ण सूची तैयार न होना काफी बड़ी बात है।आमजन की तरह दिव्यांग बन्धु जीवन यापन करने में सक्षम नही है।हम कई गांवों तक जाकर दिव्यांगजनो से मिले और उनके छलके दर्द से रूबरू होकर हमारी आंखों में भी पानी आ गया।विश्व दिव्यांग दिवस पूरे संसार मे मनाया जाता है।आज जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शामली ने प्रथम बार दिव्यांगजनो के साथ विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया।सोसायटी के संकल्प के साथ हम पूरी टीम के साथ जनपद के किसी दिव्यांग को किसी प्रकार समस्या के साथ सदैव खड़े रहेगे।निवारण भी करेगे। जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर ने कहा कि संस्था दिव्यांगजनो के परिचय पत्र डिजिटल,उपकरण,कैम्प में सहयोग,पोलियो ऑपरेशन, व्हीलचेयर वितरण,योजनाओ का लाभ दिलाने का कार्य समय समय पर करती रहेगी।अगर किसी के सामने कोई समस्या हो हमको अवगत कराएं।समाधान किया जाएगा।राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मलिक जी ने अपने विचारों में कहा कि मेरा साथ सहयोग हर दिव्यांगजन को हर समय मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये