आल मिडिया कांउसिल द्वारा किया गया साहित्यकार डॉ.कुसुम लुनिया का सम्मान


सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  आल मिडिया काउंसिल द्वारा दिल्ली मे कांस्टिट्यूशन क्लब में पांचवा राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि माननीय श्री रामनिवासजी गोयल स्पीकर दिल्ली विधानसभा, अतिविशिष्ट अतिथी सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री नरेश चंद्र बंसल जी


विशिष्ट अतिथि श्री रामचन्द्र जांगडा सांसद राज्यसभा ,श्री सुशील गुप्ता सांसद राज्यसभा,श्रीमती गीता शाक्य सांसद राज्यसभा  के साथ साथ अनेक विशिष्ट हस्तियां उपस्तिथ थी।मंचासीन महानुभावों का सम्मान संस्था के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा तथा महासचिव श्री मनोज जोशी ने किया।
डॉ.कुसुम लुनिया ( मन्त्री-अणुव्रत समिति दिल्ली ) को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आल मिडिया कोन्सिल द्वारा यहाँ नवाजा गया।डॉ.लुनिया को शॉल उढाया सांसद गीता जी ने तथा प्रतीक चिन्ह भेट किया माननीय स्पीकर श्री रामनिवास जी गोयल ने।डॉ.धनपत लुनिया के साथ इस सम्मान को स्वीकारते हुए उन्होने इस हेतु काउसिंल का आभार ज्ञापित किया तथा  इस सम्मान को कोरोना वारियरस् को समर्पित किया।
मिडिया, पत्रकारिता, समाजसेवा , रंगमंच व चिकित्सा क्षेत्र के अनेक विशिष्ट व्यक्तित्वों को भी यहा सम्मानित किया गया।माननीय रामनिवास जी ने इस वैश्विक महामारी में इस तरह के उत्साहवर्धक आयोजन हेतु कांउसिल को बधाई दी।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता