जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ने दिव्यांगजनो को प्रदान की सहयोग सेवा



सुनील मिश्रा उत्तर प्रदेश शामली : शामली नगर की दिव्यांगजनो हेतु एक मात्र संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के साथ पूरे जनपद से दिव्यांग बंधु आज सरकारी अस्पताल शामलीं में आयोजित दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष कैम्प में
पहुचे।काफी संख्या मे लोगों ने सुबह 10 बजे से कागजात के साथ क्रम से कार्य कराया। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शामली ने भी दिव्यांगजनो की सहायता सहयोग सुविधा हेतु अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ शिविर लगाकर सेवा कार्य कराया।सेवा के अंतर्गत दिव्यांगजनो को हस्तचालित ट्राई साइकिल के फार्म,संस्था निःशुल्क  फार्म सदयस्यता हेतु ,ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु मेडिकल फार्म दिव्यांगजनो को कार्यकर्ताओ ने वितरित किये।मुख्य अतिथि सन्तोष देवी जिला पंचायत अध्यक्ष,मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीर बहादुर ढाका, चिकित्सा अधीक्षक रमेश चन्द्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र तोमर ,महिला थानाध्यक्ष नीरज चौधरी जी को सम्मानित सोसायटी अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने पटका पहनाकर व भेंट कर किया।अस्पताल में आये दिव्यांगजनो को कोई परेशानी नही होने दी और लाइन लगवाकर क्रम से कार्य मे सहयोग कराया।पूरे जिले के दिव्यांगजनो का सैलाब आज दिव्यांग कैम्प में उमड़ा।सोसायटी की जागरूकता व कार्यकर्ताओं के उत्साह मेहनत का अच्छा परिणाम हमारे सामने है।सोसायटी से दिव्यांगजनो का प्रेम सराहनीय है।संस्था इससे पहले 3 कैंपो में सेवा कर चूकी है। मुख्य अतिथि को सम्मान भी सोपा गया।आज सोसायटी टीम कार्यकर्ताओ के साथ अहम बैठक भी की गई। जिसमे आगामी योजनाओ,संस्था के रजिस्ट्रेशन,नए वर्ष में आयोजित की जाने वाली दिव्यांगजन सम्मान व परिचय समारोह पर आम चर्चा की गई।ओर निर्णय लिया गया सर्वप्रथम संस्था का रजिस्ट्रेशन कार्य जल्द जनवरी 2021 तक कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये