नोएडा मे डूब क्षेत्रों मे भूमाफ़िया कर रहे कब्ज़ा, आम जनता रहे सावधान - कहीं अगला नम्बर उसका तो नही.


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
नोएडा मे बिल्डरो द्वारा गैर कानूनी तरीके से सरकारी जमीनो  और डूब क्षेत्र के खेतों पर कब्ज़ा करके आस पास के लोगो को गुमराह करके घर बनाने का लालच देकर लाखों रुपये का वारा न्यारा किया जा रहा है जब कि वहाँ पर नोएडा प्राधिकरण का जमीन पर खरीद फ़रोख्त और निर्माण का प्रतिबन्धित बोर्ड लगा हुआ है उसके बाबजूद भूमाफ़ियाओ द्वारा यहाँ खरीद
 फ़रोख्त और निर्माण कार्य जोरो से जारी है. 
यह मामला नोएडा के डूब क्षेत्र के सेक्टर 144 के लखनावली गाँव के जमीन का है जहाँ खेती की उपजाऊ जमीन है और उसे सरकार द्वारा डूब क्षेत्र घोषित किया गया है नोएडा प्राधिकरण का चेतावनी बोर्ड भी लगा हुआ है फ़िर भी सरकारी प्रशासन के अधिकारियों के निरीक्षण मे लापरवाही, अनदेखी या भूमाफ़ियाओ से मिलीभगत होने के कारण कोई कार्यवाही न करना और पूरी पूरी खेती के जमीन काटकर कालोनी बसाने का काम धडल्ले से चल रहा है. 
आम जनता को आगाह किया जाता है कि नोएडा की किसी भी डूब क्षेत्रों की जमीन एवं बिना अथारिटी के मान्यता प्रमाण पत्र देखे कहीं भी जमीन न ख़रीदे नही तो आप का मेहनत का पैसा बेइमानी, लूट्मारी कर रहे भूमफ़ियाओ, प्रोपर्टी डीलरों के हाथ मे चला जाएगा और जिन्दगी भर हाथ मलते रह जाओगे ध्यान रहे.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता